IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन में पंजाब किंग्स से अपना पहला मैच हारने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, साउथ अफ्रीका के तूफानी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कैम्प में शामिल हो गए हैं. एनरिक नॉर्खिया पिछले साल सितंबर में चोटिल हो गए थे. इसी चोट के चलते वह वनडे विश्व कप 2023 का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे. हालांकि, अब वह पूरी तरह से फिट हैं और अब आईपीएल में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

बता दें कि एनरिक नॉर्खिया दिल्ली कैपिटल्स के सबसे अहम गेंदबाजों में से एक हैं. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 40 मैच खेले हैं और 8.33 इकॉनमी रेट से 53 विकेट लिए हैं. वहीं, सीजन उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 10 मैच खेलते हुए 10 विकेट अपने नाम किए थे.

नॉर्खिया पहली बार आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े थे. दिल्ली ने उन्हें 89.82 लाख देकर अपनी टीम में शामिल किया था, इसके बाद दिल्ली उन्हें 6.5 करोड़ देकर रिटेन करती रही है. बहरहाल, स्टार खिलाड़ी की वापसी से दिल्ली की बॉलिंग लाइन अप काफी मजबूत हो गई है. क्योंकि नॉर्खिया एक ऐसे खिलाड़ी है जो 155 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की रफ़्तार से गेंदबाजी करने का दम रखते है. ऐसे में विरोधी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें काफी बढ़ने वाली है.

एनरिक नॉर्खिया के घर आई खुशखबरी

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के तूफानी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया पिछले साल सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में चोटिल हो गए थे. इसी चोट के चलते वह वनडे विश्व कप 2023 का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे. हालांकि, अब वह पूरी तरह से फिट हैं. वहीं इस बीच बीते 19 मार्च को नॉर्खिया के घर में खुशखबरी भी सामने आई है, दरअसल, उनकी पत्नी मिचेला क्लेउ ने बेटी को जन्म दिया है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H