IPL 2024, fastest 1000 sixes: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रिकॉर्ड की बौछार हो रही है. एक एक मैच में कुछ ना कुछ नया कीर्तिमान बना रहा है. आईपीएल 2024 के 57 वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने थीं, जिसमें SRH ने धमाकेदार अंदाज में 166 रन चेज कर दिए. इस मुकाबले में कुल 23 छक्के लगे और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. आईपीएल के इतिहास में यह सीजन ऐसा है, जिसमें सबसे तेज 1 हजार छक्के पूरे हुए हैं.
साल 2008 में शुरू हुए इस लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगने का रिकॉर्ड साल 2023 यानी पिछले सीजन बना था, जिसमें कुल 1124 सिक्स लगे थे. यह रिकॉर्ड इस सीजन टूट सकता है, क्योंकि अभी 17 मैच बाकी हैं. 57 मैचों में छक्कों की संख्या 1 हजार पार हो चुकी है. बचे हुए 17 मैचों में यह रिकॉर्ड टूट सकता है.
इस सीजन बना ये खास रिकॉर्ड (IPL 2024)
आईपीएल 2024 में सबसे तेज 1 हजार छक्के पूरे हुए हैं. आईपीएल 2023 में 15390 और आईपीएल 2022 में 16269 गेंद पर 1 हजार सिक्स पूरे हुए थे, इस सीजन 13079 गेंद पर यह आंकड़ा चट हो गया.
एक IPL सीजन में 1000 छक्के लगाने के लिए सबसे कम गेंदें
13079 गेंद में IPL 2024
15390 गेंद में IPL 2023
16269 गेंद में IPL 2022
सबसे ज्यादा छक्के किस टीम ने लगाए?
इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं, अब तक ये टीम 130 सिक्स जमा चुके हैं. दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स है, जिसने 120 छक्के लगाए हैं. तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स है, जो अब तक 116 छक्के लगा चुकी है. मुंबई इंडियंस ने भी 116, आरसीबी ने 114 छक्के लगाए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक