IPL 2024, GT vs PBKS: आईपीएल सीजन 17 का 17वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने है. ने टॉस जीतकर पहले का फैसला किया है.

बता दें कि IPL के मौजूदा सीजन में गुजरात और पंजाब दोनों ही टीमों का प्रदर्शन मिला जुला रहा है. शुभमन गिल की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने तीन में से दो मैच जीते हैं और चार अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. वहीं, पंजाब किंग्स 3 में से दो मैचों में हारकर दो अंकों के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है. ऐसे में आज इस मैच में गुजरात तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी जबकि पंजाब दूसरी जीत के लिए खेलती नजर आएगी.

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स हेड टू हेड

पंजाब और गुजरात की टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करे तो आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों का तीन बार आमना-सामना हुआ है और गुजरात टाइटंस दो मैचों में पंजाब किंग्स पर हावी रही है. पिछली बार जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं तो गुजरात टाइटंस ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी. घरेलू मैदान पर गुजरात का प्रदर्शन अच्छा रहा है और इस मुकाबले में भी गिल की सेना पंजाब के सामने मजबूत नजर आ रही है.

जानिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

इस स्टेडियम में लाल और काली मिट्‌टी दोनों से बनी हुई पिच हैं. लाल मिट्‌टी की पिच अच्छा उछाल देती है, जिससे बल्लेबाजों शॉट्स खेलने में आसानी होती हैं. काली मिट्‌टी की पिच पर उछाल तो सामान्य होता है, लेकिन यह स्पिनरों को मदद करती है. IPL में यहां कई हाई स्कोरिंग मैच हो चुके हैं. ऐसे में संभावना है कि मैच लाल मिट्टी की पिच पर हो. ऐसे में इस बार भी यहां रनों की बारिश हो सकती है. इस स्टेडियम में अब तक 29 IPL मैच खेले जा चुके हैं. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 14 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 15 मैच जीते हैं. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 172 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 165 रन है. यहां उच्चतम स्कोर GT (233/3, 2023) और न्यूनतम RR (102, 2014) के नाम दर्ज है. यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी शुभमन गिल (129 बनाम MI, 2023) ने खेली थी.

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंसः ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमातुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे.

इंपैक्ट सबः बीआर शरत, मोहित शर्मा, संदीप वारियर, अभिनव मनोहर, मानव सुथार.

पंजाब किंग्सः शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हर्षल पटेल, हरप्रीत बराड़, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.

इंपैक्ट सबः तन्य त्यागराजन, नाथन एलिस, आशुतोष शर्मा, राहुल चाहर, विद्वत कवेरप्पा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H