IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. इस जीत के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर और उनकी टीम के सभी खिलाड़ियों को क्रेडिट दिया जा रहा है, लेकिन 3 ऐसे दिग्गज भी है, जिन्होंने पर्दे के पीछे से कड़ी मेहनत कर इस टीम को तैयार किया है. उन्हें केकेआर का किंग मेकर कहा जा रहा है. कौन है वो 3 दिग्गज आइए जानते है उनके बारे में.
गौमत गंभीर
बतौर खिलाड़ी इस लीग से रिटायरमेंट लेने के बाद गंभीर ने आईपीएल में बतौर मेंटोर अपने करियर का आगाज लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ किया था. इस नई आईपीएल फ्रेंचाइजी को उन्होंने दो बार प्लेऑफ तक पहुंचाया, वहीं जब उन्हें केकेआर में घर वापसी का मौका मिला तो बिना किसी झिझक के उन्होंने इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया. अब कोलकाता की जीत के बाद गंभीर को टीम का लकी चार्म बताया जा रहा है.
बता दें कि KKR ने साल 2012 में अपना पहला खिताब जीता था. इसके बाद साल 2014 के IPL में भी KKR गंभीर की कप्तानी में ही आखिरी बार चैंपियन बनी थी. अब 10 साल बाद गंभीर की वापसी के साथ केकेआर ने फिर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है. गौतम गंभीर ने सीजन की शुरुआत में ही टीम के सभी खिलाड़ियों को यह संदेश दे दिया था कि इस खेल से बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं है और टीम में सभी खिलाड़ी समान है चाहे वह विदेशी हो या लोकल. इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपनी टीम को 26 मई को फाइनल खेलता हुआ देख रहे हैं. शायद गंभीर की इसी स्पीच ने केकेआर के खिलाड़ियों का जोश पूरे सीजन बढ़ाए रखा और आखिरकार KKR 10 साल बाद तीसरी बार टाइटल चैंपियन बनी.
गौतम ने दोहराई पूरानी रणनीति
गंभीर ने सुनील नरेन के साथ पारी का आगाज करने की अपनी पूरानी रणनीति को अमल में लाया. गंभीर के जाने के बाद केकेआर ने एक सीजन सुनील नरेन के साथ पारी का आगाज किया था, मगर तब तालमेल की कमी होने के कारण केकेआर का यह मूव नहीं चला था. लेकिन गंभीर खिलाड़ियों से उनका बेस्ट निकालना जानते हैं. गंभीर की वापसी के साथ नरेन को फिर से ओपनिंग करने का मौका मिला और वह टीम के लिए सर्वाधिक 488 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
गौतम का मास्टर स्ट्रोक कर गया काम
गौतम गंभीर ने केकेआर की टीम में वापसी कर सबसे पहले ऑक्शन में बाजी मारी. उन्होंने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए की सबसे ऊंची बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. आईपीएल इतिहास में अब तक कोई भी खिलाड़ी इतनी बड़ी कीमत पर नीलाम नहीं हुआ था. गंभीर ने स्टार्क को पूरे सीजन मौका दिया, शुरुआत में भले ही स्टार्क महंगे साबित हुए मगर प्लेऑफ में जब उनकी टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी तब उन्होंने अपना असली गेम दिखाया. गंभीर के इस मास्टर सट्रोक की अब पूरी दुनिया प्रशंसा कर रही है.
अभिषेक नायर
कोलकाता के चैंपियन बनने के पीछे गंभीर के साथ-साथ एक और शख्स की अहम भूमिका है. वे हैं बैटिंग कोच अभिषेक नायर. 4 साल पहले KKR से जुड़ने के बाद उन्होंने जिस तरह इस टीम को तैयार किया है, यह काबिले तारीफ है. अब जब 10 साल के बाद केकेआर की जीत हुई है, तो अभिषेक नायर को किंग मेकर कहा जा रहा है, जो पर्दे के पीछे से गेम बदल रहे हैं. इस जीत के बाद केकेआर के स्टार खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर ने अभिषेक नायर का जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि अभिषेक नायर ने बतौर बैटिंग कोच कैसे इस टीम को तैयार करने में अहम भूमिका निभाई है.
आपको बता दें कि अभिषेक नायर वह शख्स है, जो कई खिलाड़ियों के करियर को अपलिफ्ट करने में मदद कर चुके हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, से लेकर दिनेश कार्तिक और श्रेयस अय्यर भी अपनी बल्लेबाजी में सुधार के लिए अभिषेक नायर को क्रेडिट दे चुके हैं. रिंकू सिंह ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है, उन्होंने भी इसके लिए अभिषेक नायर को क्रेडिट दिया है. इसी कारण से उन्हें केकेआर का किंग मेकर बताया जा रहा है, जो पर्दे के पीछे से कड़ी मेहनत के साथ टीम तैयार करते रहे हैं.
चंद्रकांत पंडित
कोलकाता की जीत के लिए मेंटर गौतम और बैटिंग कोच अभिषेक नायर के अलावा टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित भी चर्चा में हैं. KKR के खिलाड़ियों ने असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर को केकेआर की जीत का क्रेडिट दिया है. मुंबई से आने वाले इस जांबाज ने साल 1986 से 1992 तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला है. चंद्रकांत विकेटकीपर बल्लेबाज थे और पांच टेस्ट मैचों में उन्होंने भारत के लिए 171 रन जबकि 36 वनडे मैचों में उनके नाम 290 रन दर्ज हैं. भारत के लिए छोटा अंतरराष्ट्रीय करियर होने के बावजूद चंद्रकांत पंडित का भारत के घरेलू क्रिकेट में दबदबा है, उनकी कोचिंग में ही सीखकर कई बड़े स्टार खिलाड़ी निकले है. जिसके चलते पंडित घरेलू सर्किट के सबसे बेहतरीन कोच माने जाते हैं.
4 रणजी ट्रॉफी जीता चुके है पंडित
बता दें कि चंद्रकांत पंडित ने 2003 और 2004 में मुंबई को लगातार दो रणजी ट्रॉफी जीत दिलाई. इसके बाद उन्होंने विदर्भ और मध्य प्रदेश को रणजी ट्रॉफी जीत दिलाई. KKR के IPL 2024 जीतने के बाद अब चंद्रकांत पंडित रणजी ट्रॉफी के साथ आईपीएल ट्रॉफी हासिल करने वाले भारत के पहले जबकि सिर्फ अपनी कोचिंग में आईपीएल जिताने वाले आशीष नेहरा के बाद दूसरे भारतीय कोच बन गए हैं.
चंद्रकांत पंडित पर उठे थे कई सवाल
ब्रेंडन मैकुलम के बाद जब चंद्रकांत पंडित ने KKR के मुख्य कोच का पद संभाला, तो लोगों ने सवाल किया कि क्या क्रिकेट जगत में चंदू के नाम से मशहूर चंद्रकांत पंडित आईपीएल से तालमेल बिठा पाएंगे, लेकिन मशहूर कोच ने अपने आलोचकों को गलत साबित कर दिया. हालांकि, ऐसा नहीं है कि उन्हें तुरंत सफलता मिल गई. पिछले सीज़न में KKR ने लीग 7वें स्थान पर समाप्त किया था. इस बीच IPL 2024 सीज़न में चीजें काफी बदल गईं और चंदू पंडित की सोच और खिलाड़ियों को प्रेरित करने के तरीके की बदौलत KKR ने तीसरी दफा खिताब जीता.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक