IPL 2024: विराट कोहली ने इस सीजन 15 मैचों में 61.75 की औसत से 741 रन बनाए हैं. कोहली को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने RCB छोड़ने की सलाह दी है.

स्पोर्ट्स डेस्क, IPL 2024: आईपीएल 2024 में RCB का खिताब जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. इस सीजन विराट कोहली ने 15 मैचों में बल्ले से सबसे ज्यादा 741 रन बनाए. वे ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं. इसके बाद भी टीम एलिमिनेटर में हार गई. राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से हराकर आरसीबी के सफर को खत्म कर दिया. विराट कोहली साल 2008 से इस टीम का हिस्सा हैं और अब तक एक भी खिताब नहीं जीत पाए हैं, जबकि वे इस लीग के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन बताया कि आखिर कैसे विराट इस लीग में ट्रॉफी उठा सकते हैं.

22 मई यानी बुधवार को राजस्थान के खिलाफ आरसीबी को मिली हार के बाद केविन पीटरसन ने विराट कोहली (Virat Kohli) की निराशा पर अफसोस जाहिर किया. उन्होंने कहा कि विराट आईपीएल ट्रॉफी जीतने के असली हकदार हैं. ये लगातार 17वीं दफा है, जब आरसीबी खिताब नहीं जीत सकी. पीटरसन ने साफ-साफ कह दिया कि अगर विराट को खिताब जीतना है तो उन्हें RCB से ब्रेकअप करना होगा यानी इस टीम का साथ छोड़कर दूसरी टीम तलाशनी होगी, तभी उनका सपना पूरा होगा.

विराट की मेहनत हर बार होती है बेकार

स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री के दौरान केविन पीटरसन ने कहा ‘मैंने पहले भी यह कहा है और फिर यही कहूंगा. दूसरे खेलों में भी महान खिलाड़ियों ने कहीं और उपलब्धियां हासिल करने के लिए अपनी टीम छोड़ दी थीं. जब उन्होंने (विराट कोहली) कोशिश की है और पूरी मेहनत से कोशिश की है. एक बार फिर ऑरेंज कैप जीती और एक बार फिर बहुत कुछ किया और फ्रैंचाइजी फिर हार गई.

विराट उस टीम के साथ जाएं, जो उन्हें ट्रॉफी दिलाए

पीटरसन ने आगे कहा ‘मैं समझता हूं कि टीम के ब्रांड के लिए और कमर्शियल वैल्यू के मकसद से विराट कोहली टीम में बहुत कुछ लेकर आते हैं, लेकिन कोहली ट्रॉफी जीतने के हकदार हैं. वह उस टीम में खेलने के हकदार हैं, जो उन्हें ट्रॉफी दिला सकती है.’

विराट के लिए दिल्ली रहेगी बेस्ट टीम- केविन पीटरसन

केविन पीटरसन ने आगे कहा कि ‘मैं तो यह सोच रहा हूं कि यह दिल्ली हो सकती है. दिल्ली वह जगह हैं, जहां विराट कोहली को जाना चाहिए. विराट यहां से दूर जा सकते हैं और ज्यादातर वह अपने घर पर रहेंगे. मुझे मालूम है कि दिल्ली में उनका घर है. वो वहां ज्यादा समय बिता सकते हैं. वह दिल्ली के लड़के हैं और आखिर क्यों वह वापस नहीं जा सकते? दिल्ली भी बेंगलुरु की तरह बेताब है’.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H