IPL 2024, Sunil Narine: आईपीएल 2024 में सुनील नरेन ने एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस सीजन के 36वें मुकाबले में उनकी टीम केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की. पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 222 रन बनाए थे, जवाब में आरसीबी की टीम 221 रनों पर ऑलआउट हो गई और 1 रन से मैच हार गई. नतीजा आखिरी गेंद पर निकला. इस मुकाबले में सुनील नारायण ने 4 ओवरों में 34 रन देकर 2 विकेट निकाले. इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. इस लीग में वो एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं.

टूट गया लसिथ मलिंगा का ये महारिकॉर्ड

सुनील नरेन से पहले आईपीएल में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम था, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 170 शिकार किए थे. अब सुनील नारायण 172 विकेट के साथ नंबर एक पर आ गए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं, जो मुंबई इंडियंस के लिए 158 शिकार कर चुके हैं.

आईपीएल में एक टीम के लिए सर्वाधिक विकेट (Most wickets for a team in IPL)

  • 172- सुनील नारायण (KKR)
  • 170- लसिथ मलिंगा(MI)
  • 158 जसप्रीत बुमराह (MI)
  • 150 भुवनेश्वर कुमार (SRH)
  • 140 डी ब्रावो (CSK)

सुनील नारायण का आईपीएल करियर

सुनील नारायण पिछले 12 साल से आईपीएल में केकेआर का हिस्सा हैं. उन्होंने 2012 में इस टीम के लिए डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक उन्होंने 169 मैच खेले, जिनमें 172 शिकार किए. वे बल्ले से 1332 रन भी बना चुके हैं. उनके नाम 1 शतक और 5 फिफ्टी भी निकली हैं.