IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 31वें रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया. इस मैच में जोस बटलर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

IPL 2024: आईपीएल 2024 में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले हो रहे हैं.लीग के 31वें मैच ने ईडन गार्डन में रोमांच भर दिया. राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच हुए इस मैच में संजू सैमसन की टीम 2 विकेट से जीत गई. जीत के हीरो जोस बटलर रहे, जिन्होंने आखिर तक बल्लेबाजी की और शानदार शतक ठोका, बटलर ने 60 बॉल पर 9 चौके और 6 छक्कों के दम पर 107 रन बनाए. यह उनकी सीजन की दूसरी सेंचुरी है, जिसके दम पर बटलर ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.

जोस बटलर आईपीएल के 17 वें सीजन में दो शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बने हैं. इससे पहले उन्होंने आरसीबी के खिलाफ सेंचुरी जमाई थी. आईपीएल में उनका यह 7 वां शतक था, जिसके दम पर वे अब आरसीबी के पूर्व ओपनर क्रिस गेल से आगे निकल गए हैं, जिन्होंने अपने आईपीएल करियर में 68 शतक बनाए थे. इस लिस्ट में नंबर एक पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 8 शतक लगाए हैं.

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक किसने लगाए?

  • 8-विराट कोहली
  • 7 – जोस बटलर
  • 6 – क्रिस गेल
  • 4- केएल राहुल
  • 4 – डेविड वार्नर
  • 4 – शेन वॉटसन

मैच की पूरी कहानी

अगर मैच की बात करें तो ईडन गार्डन में हुए इस मुकाबले में जोस बटलर की सेंचुरी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच 2 विकेट से जीता. टॉस हारकर बैटिंग करते हुए केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 223 रन बनाए थे. सुनील नरेन ने 56 बॉल पर 109 रनों की उम्दा पारी खेली थी. इसके जवाब में राजस्थान ने 20 ओवर खेलकर 8 विकेट के नुकसान पर 224 रन बना दिए. यह IPL इतिहास के सबसे सक्सेसफुल रन चेज की बराबरी है, इससे पहले RR ने ही 2020 में पंजाब के खिलाफ 224 का टारगेट चेज किया था.