IPL 2024 KKR vs SRH: आईपीएल के 17वें सीजन के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता के ईडन गार्डन में आमने-सामने है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी कोलकाता ने आंद्रे रसल (64) और फिलिप साल्ट (54) की तूफानी अर्धशतकीय पारी के बदौलत 209 रन बना लिए है. अब हैदराबाद को निर्धारित 20 ओवर में 210 रन बनाने होंगे.

बता दें कि कोलकाता ने एक समय पर 119 के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इस बीच आंद्रे रसल ने रिंकु सिंह के साथ मिलकर टीम को संकट से बाहर निकाला. इससे पहले कोलकाता की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. ओपनर नरेन मात्र 4 गेंद में 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद वेंकटेश अय्यर, कप्तान श्रेयस अय्यर और नितीश राणा सस्ते में अपना विकेट गवां बैठे.

वहीं दुसरी ओर नाइट राइडर्स के ओपनर बल्लेबाज फिलिप साल्ट एक छोर पर लगातार टीके रहे और स्कोर को 119 रन तक पहुंचाया. इसके बाद 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मयंक मार्कंडेय ने उन्हें जानसन के हाथों कैच कराया. विकेटकीपर बल्लेबाज ने 40 गेंदों में 54 रन बनाए. कोलकाता के लिए थंगरासू नटराजन ने मयंक मारकंडे ने 2 और कप्तान पैट कमिंस ने 1 विकेट झटके.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H