IPL 2024, LSG vs CSK: आईपीएल-17 के 34वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 8 विकेट से हरा दिया. लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के नाबाद अर्धशतक और महेंद्र सिंह धोनी की तेज तर्रार पारी से लखनऊ सुपरजाएंट्स के सामने जीत के लिए 177 रनों का लक्ष्य रखा. इसके बाद कप्तान केएल राहुल और डिकॉक की 134 रनों की साझेदारी की मदद से लखनऊ ने एक ओवर शेष रहते दो विकेट पर 180 रन बनाकर जीत दर्ज की.

बता दें कि कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के शानदार अर्धशतक और दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी के दम पर लखनऊ सुपरजाएंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आठ विकेट से हराया. लखनऊ को पिछले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम ने अपने होम ग्राउंड पर जीत दर्ज की. लखनऊ के लिए केएल राहुल ने 53 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली, जबकि डिकॉक ने 43 गेंदों पर 54 रन बनाए. चेन्नई के लिए तेज गेंदबाज मुस्तफ़िज़ूर रहमान और मथीशा पथिराना ने 1-1 विकेट लिए

धोनी ने 9 गेंदों में खेली 28 रन की नाबाद पारी

सीएसके की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 57 रन की नाबाद पारी खेली. इस मैच में रहाणे ने 36 रन जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 17 रन की पारी खेली जबकि मोइन अली ने टीम के लिए 30 रन का योगदान दिया. वहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 9 गेंदों का सामना किया और 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से 28 रन की नाबाद पारी खेली. लखनऊ की तरफ से क्रुणाल पांड्या ने दो जबकि मोहसिन खान, यश ठाकुर,रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस ने एक-एक विकेट लिए.

पॉइंट्स टेबल पर तीसरे नंबर पर खिसकी चेन्नई

गौरतलब है कि इस सीजन में ये लखनऊ की 7वें मैच में चौथी जीत थी जबकि सीएसके की 7वें मैच में तीसरी हार रही. इस जीत के बाद लखनऊ के 8 अंक हो गए हैं और ये टीम अंकतालिका में 5वें नंबर पर है जबकि सीएसके इस हार के बाद भी 8 अंक के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H