IPL 2024: आईपीएल 2024 में 5 ऐसी टीमें हैं, जो जलवा दिखा रही हैं. पिछले कई मैचों से इन टीमों ने टॉप 5 में अपने आपको बनाकर रखा है. इस सीजन 34 मैच हो चुके हैं. 34वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 विकेट से बड़ी हार का स्वाद चखाया, इस हार के बाद भी ऋतुराज गायकवाड़ की टीम को प्वाइंट टेबल (Points Table) में नुकसान नहीं हुआ है. वहीं जीत के बाद भी LSG 5वें नंबर पर बनी हुई है. हालांकि उसके प्वाइंट बढ़ गए हैं.

IPL 2024 में 34 मैचों के बाद टॉप 5 टीमों में नंबर एक पर संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स है, जिसने इस सीजन 7 में से 6 मैच जीते हैं. यह टीम खिताब की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है, क्योंकि संजू सैमसन, जोस बटलर, रियान पराग, युजवेंद्र चहल और जोस बटलर इस टीम के लिए बढ़िया खेल दिखा रहे हैं. Read More – Navjot Singh Sidhu ने सोशल मीडिया में शेयर किया पोस्ट, कैंसर से जूझ रही पत्नी की सेहत को लेकर दी जानकारी …

IPL 2024 में 34 मैचों के बाद टॉप 5 टीमें

  1. राजस्थान रॉयल्स- इस टीम ने 7 में से 6 मैच जीतकर नंबर एक पर कब्जा जमाया हुआ है.
  2. कोलकाता नाइट राइडर्स- इस टीम ने 6 में से 4 मैच जीते हैं. उसके पास 8 अंक हैं.
  3. चेन्नई सुपर किंग्स- इस टीम ने 7 में से 4 जीत दर्ज की हैं. पिछले मैच में एलएसजी ने सीएसके को हरा दिया.
  4. सनराइजर्स हैदराबाद- इस टीम ने 6 में से 4 जीत के साथ नंबर 4 पर कब्जा जमाया हुआ है.
  5. लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल की टीम ने इस सीजन 7 में से 4 मैच जीते हैं. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …

आखिर की 5 टीमें

  • दिल्ली कैपिटल्स- 7 में से सिर्फ 3 जीत मिलीं.
  • मुंबई इंडियंस- 7 में से सिर्फ 3 जीत नसीब हुईं.
  • गुजरात टाइटंस-  7 में से 3 मैच जीते हैं.
  • पंजाब किंग्स-  7 में से 2 जीत दर्ज की हैं.
  • आरसीबी- 7 में से सिर्फ एक मैच जीता है.