IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में मुंबई इंडियंस को अपने ही होम ग्राउंड पर राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से हराया. राजस्थान की यह सीजन में लगातार तीसरी जीत रही. वहीं मंुबई की लगातार तीसरी हार रही.

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए. ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट लिए. वहीं मुंबई से तिलक वर्मा ने 32 और हार्दिक पंड्या ने 34 रन बनाए. 126 रन का टारगेट राजस्थान ने 15.3 ओवर में हासिल कर लिया. रियान पराग ने अर्धशतक लगाया. वे 54 रन बनाकर नॉटआउट रहे. वहीं मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

रोहित शर्मा समेत तीन बल्लेबाज शून्य पर हुए आउट

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही. रोहित शर्मा, नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेविस शून्य पर आउट हुए. वहीं ईशान किशन 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद हार्दिक पांड्या 21 गेंद में 34 और तिलक वर्मा 29 गेंद में 32 रन ने पारी को संभाला, लेकिन कप्तान के आउट होते ही बल्लेबाज एक-एक रन के लिए संघर्ष करते दिखे. 19वें ओवर में 114 रनों पर मुंबई इंडियंस ने 9वां विकेट गंवाया. टिम डेविड 24 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नांद्रे बर्गर ने पवेलियन भेजा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक