IPL 2024, PBKS vs RCB: आईपीएल सीजन 17 का 58वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम आमने सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. मैच में पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीत कर पहले जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी, क्योंकि इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करने में सफल होगी वह प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखेगी वहीं हारने वाली टीम का सफर लीग स्टेज के साथ खत्म हो जाएगा.

बता दें कि मौजूदा सीजन में आरसीबी के 11 मैच में आठ अंक हैं और अगर वह अपने बाकी बचे तीनों मैच जीत लेती है तो उसकी प्लेऑफ में जगह बनाने की मामूली उम्मीद जीवंत रहेगी. पंजाब किंग्स की स्थिति भी ऐसी ही है. टीम 11 मैच में आठ अंक के साथ आठवें स्थान पर है. इन दोनों में से हालांकि एक ही टीम 14 अंक के आंकड़े को छू पाएगी. सत्र के पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत और पिछले तीन मुकाबले जीतने के बाद आरसीबी की टीम आत्मविश्वास से भरी है.

PBKS बनाम RCB हेड टू हेड

IPL इतिहास में इन दोनों टीमों की अब तक हुई आपसी टक्कर की बात करें तो दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ कुल 32 मैच खेले हैं. पंजाब का बेंगलुरु पर पलड़ा भारी है. इन 32 मैचों में 17 बार उसने RCB को मात दी है, जबकि RCB की टीम उसे 15 मौकों पर ही हरा पाई है. पंजाब ने बेंगलुरु के खिलाफ एक मैच में अधिकतम 232 रन बनाए हैं, जबकि बेंगलुरु ने पंजाब के खिलाफ अधिकतम 226 रन ही बनाए हैं.

HPCA स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

इस बार यहां कि पिच पर क्रिकेट फैन्स की खास नजरें होंगी. यहां बीते सोमवार को ही नई हाईब्रिड पिच इंस्टॉल की गई है. भारत में यह अभी इकलौती पिच है. इस ड्रॉप-इन पिच है, जिसे समान उछाल और गति के लिए तैयार कराया गया है. इस पर मौसम की मार कुछ खास नहीं पड़ती और पिच क्यूरेटरों के लिए भी इसे मेंटेन रखना आसान होता है. ऐसे में यह पिच कैसा कमाल दिखाती है यह देखने वाली बात होगी.

PBKS और RCB की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स

जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, विद्वत कवेरप्पा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H