IPL 2024 का 23वां मुकाबले में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने होगी. दोनों टीमें अपना छठा अंक हासिल करने के लिए मैदान में उतरेगी. लेकिन इस मैच से पहले जानिए PBKS और SRH में से कौन आगे है और किसका पलड़ा भारी है?
IPL 2024, PBKS vs SRH: आज आईपीएल-17 का 23वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत होगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमों का मौजूदा लीग परफॉर्मेंस लगभग एक सा ही रहा है. दोनों ने अब तक 4-4 मैच खेले है, जिनमें उन्हें 2-2 मैच में जीत मिली है. दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है जो किसी भी वक्त मैच का रुख बदल सकते है. पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो PBKS और SRH 4-4 अंक के साथ क्रमशः पांचवे और छठे स्थान पर है. आज ये दोनों ही टीमें अपना छठा अंक हासिल करने के लिए मैदान में उतरेगी. ऐसे में आज शाम दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी
बता दें कि पंजाब किंग्स के पिछले मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था, जहां GT ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 199 रन बनाए थे. जवाब में पीबीकेएस ने 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर 200 रन बनाए और एक गेंद रहते 3 विकेट से मैच जीत लिया था. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हराया था.
अगर दोनों टीमों के बीच खेले गए 5 मुकाबलों की बात की जाए तो इसमें पंजाब के खिलाफ हैदराबाद का पलड़ा भारी नजर आता है. उसने पंजाब पर 3-2 से बढ़त बनाई हुई है. इसमें हैदराबाद की पिछले सीजन में उनकी एकमात्र जीत शामिल है, जहां एसआरएच ने पीबीकेएस को 143/9 पर रोक दिया था और 8 विकेट और 17 गेंद रहते बड़े आराम से इसका पीछा किया था. ऐसे में आज पंजाब के कप्तान शिखर धवन हैदराबाद से पुराना हिसाब बराबर करना चाहेंगे.
IPL 2024, PBKS vs SRH हेड टू हेड
पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक आईपीएल के इतिहास में 21 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से 7 मैच पंजाब की टीम ने जीते हैं, वहीं 14 मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने नाम किए हैं। आईपीएल में जब भी ये दोनों टीमें आमने सामने आई हैं, तब हैदराबाद की ओर से सबसे बड़ा स्कोर 211 बनाया गया है, वहीं पंजाब की टीम का सबसे बड़ा स्कोर 212 का है। पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो उसमें से 3 मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने नाम किए हैं.
मोहाली की पिच रिपोर्ट
अब बात अगर मोहाली के स्टेडियम की करें तो यहां पर इसे भारत की सबसे तेज पिचों में से एक माना जाता है। यहां बॉल पेस और बाउंस के साथ आती है। पहले गेंदबाजी करने वाली टीम यहां की पिच का अच्छा फायदा उठाने की कोशिश करती है। खास तौर पर तेज गेंदबाज। आईपीएल का तो यहां एक ही मैच हुआ है, लेकिन अगर बाकी टी20 मैचों की बात की जाए तो बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता है।
पंजाब और हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सैम कर्रन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर: आशुतोष शर्मा.
सनराजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, शाहबाज अहमद, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी/वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट,
इम्पैक्ट प्लेयर: उमरान मलिक.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक