IPL 2024: आईपीएल 2024 के ठीक बाद टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होना है. इसके लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हैं. टीम इंडिया का ऐलान आईपीएल के बाद ही होगा. टीम के चयन में खिलाड़ियों का आईपीएल में प्रदर्शन बहुत अहम होने वाला है. इसका मतलब यै है कि जो भी खिलाड़ी फॉर्म में है और रन बना रहा है उसको जगह मिलना लगभग तय है. ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद से ही टीम इंडिया विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश में है. अब टी20 विश्व कप में इस स्थान के लिए 4 दावेदार हैं, लेकिन एक बल्लेबाज ऐसा है, जो आईपीएल में कमाल कर रहा है. ऐसे में माना जा है कि उसने बतौर विकेटकीपर अपनी जगह पक्की कर ली है.

बढ़िया फॉर्म में हैं संजू सैमसन

हम संजू सैमसन की बात कर हैं. राजस्थान रॉयल्स के स्टार कप्तान इस सीजन लाजवाब लय में नजर आ रहे हैं. इस खिलाड़ी ने पिछले मुकाबले में आईपीएल करियर में 4,000 रन पूरे थे. मौजूदा सीजन के 4 मैचों में वे 59.33 की शानदार औसत से 178 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से अभी तक 2 फिफ्टी भी आ चुकी हैं.

विश्व कप के लिए टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज के 5 दावेदार

  • ऋषभ पंत
  • केएल राहुल
  • जितेश शर्मा
  • संजू सैमसन
  • ईशान किशन

आईपीएल 2024 में संजू सैमसन का प्रदर्शन

  • पहला मैच- 82 रन
  • दूसरा मैच- 15 रन
  • तीसरा मैच- 12 रन
  • चौथा मैच- 69 रन

संजू सैमसन का आईपीएल करियर

156 मैचों में 29.09 की औसत से 4066 रन बना चुके हैं. उनके नाम 3 शतक और 22 फिफ्टी हैं. वो 2013 में उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू किया था. तब से वो राजस्थान रॉयल्स का ही हिस्सा हैं. वे इस सीजन कप्तानी कर रहे हैं.

संजू सैमसन का क्रिकेट करियर

संजू टीम इंडिया के लिए 16 वनडे में 510, 25 टी20 मैचों में 374 जबकि 156 आईपीएल मैचों में 4066 रन बना चुके हैं.