IPL 2024 Playoffs Scenario: आईपीएल 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर है. इस वक्त प्लेऑफ की जंग बेहद रोमांचक हो गई है. SRH की हार से प्वाइंट टेबल का समीकरण बदल गया है.
IPL 2024 Playoffs Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भले ही मुंबई इंडियंस ने शुरुआती मैचों में निराश किया. उसका प्लेऑफ में जाने का सपना टूटा, लेकिन यह टीम अब अपनी इज्जत के लिए खेल रही है. हार्दिक पांड्या की सेना ने 6 मई को सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से एकतरफा अंदाज में हराकर प्वाइंट टेबल और प्लेऑफ का समीकरण बदलकर रख दिया है. मुंबई की हार से 3 टीमें बेहद खुश हैं. इनमें चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स भी है. जानिए कैसे…
दरअसल, आईपीएल के 55वें मैच में मुंबई ने हैदराबाद को हरा दिया. इस हार से पैट कमिंस की कप्तानी वाली SRH के लिए प्लेऑफ में जाना बहुत मुश्किल हो गया है. इस हार के बाद टीम भले ही प्वाइंट टेबल में नंबर 4 पर कामय है, लेकिन उसकी मुश्किल बढ़ चुकी है. एक वक्त यह टीम टॉप 2 में फिनिश करने की उम्मीद में थी, लेकिन मुंबई के खिलाफ मिली हार से उसका टॉप 4 से पत्ता कट सकता है.
55 मैचों के बाद अब पॉइंट टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के एक बराबर यानी 12-12 अंक हो चुके हैं. नेट रन रेट के आधार पर उनकी रैंकिंग तीसरी, चौथी और पांचवीं है. अभी इन तीनों ही टीमों को अपने बचे हुए 3-3 मैच खेलना है, ऐसे में अगर हैदराबाद अगला मैच हार जाती है तो उसके लिए प्लेऑफ में जाना मुश्किल होगा. हालांकि इन तीनों में से कोई भी टीम अगले मैच हारती है तो उसकी प्लेऑफ की रेस से छुट्टी होना तय है.
मान लीजिए अगर 54 वें मुकाबले में हैदराबाद को जीत मिल गई होती तो वो 14 अंकों के साथ चेन्नई की टीम को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाती, उसका दावा सबसे ज्यादा मजबूत होता. यही वजह है कि मुंबई के लिए CSK, LSG और DC के फैंस धन्यवाद दे रहे हैं. क्योंकि इन टीमों के रास्ते अभी बंद नहीं हुए हैं.
केकेआर और राजस्थान का क्वालीफाई करना लगभग तय
इस सीजन केकेआर और राजस्थान रॉयल्स की टीमों का जलवा है. इन दोनों ही टीमों ने कमाल का खेल दिखाया है. 55 मैचों के बाद केकेआर 11 मैचों में 8 जीत के साथ नंबर एक पर है, उसके पास 16 अंक हैं. अगला मैच जीतते ही वो क्वालीफाई कर जाएगी. दूसरे नंबर पर राजस्थान है, जिसके पास 11 मैचों में 16 अंक है. टीम एक जीत के साथ क्वालीफाई कर जाएगी.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक