IPL 2024, Playoffs Scenario: आईपीएल 2024 में 62 मैचों के बाद प्लेऑफ की रेस और रोमांचक हो गई है. केकेआर के अलावा कोई ऐसी टीम नहीं है, जिसने क्वालीफाई किया हो. अभी 3 जगह खाली हैं. आरसीबी ने पिछले 5 मैच लगातार जीत कर प्वाइंट टेबल का समीकरण पूरी तरह बदल दिया है. अब उसके टॉप 4 में जाने के पूरे चांस बन गए हैं. 12 मई यानी रविवार के दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बैटिंग करते हुए 187 रन बनाए, दिल्ली 19.1 ओवर में 140 रन बनाकर सिमट गई. इस बड़ी जीत के दम पर आरसीबी प्लेऑफ में जाने के करीब आ गई है.

प्वाइंट टेबल में RCB की स्थिति क्या है?

प्वाइंट टेबल में आरसीबी 5वें नंबर पर है. उसने इस सीजन 13 मैचों में 6 जीत और 7 हार के साथ 12 पॉइंट्स हासिल किए हैं. जानिए आखिर कैसे यह टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है.

RCB का प्लेऑफ में जाने का सिंपल समीकरण

आसान शब्दों में कहें तो अगर फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली जैसे दिग्गजों से सजी आरसीबी को प्लेऑफ में जाना है तो उसे चेन्नई को हर हाल में मात देनी होगी.  आरसीबी को ग्रुप स्टेज में आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है. अगर RCB इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए CSK को 18 रन या फिर चेज करते हुए 11 बॉल शेष रहते हरा देती है उसका नेट रन रेट चेन्नई से बेहतर हो जाएगा. ऐसे में इस टीम के प्लेऑफ में जाने के लिए चांस अधिक हो जाएंगे.

लखनऊ की हार की दुआ करनी होगी

आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मैच पर नजर रखनी होगी. यदि LSG अपने बचे हुए 2 में से एक मैच जीतती है और दिल्ली-गुजरात अपने नेट रन रेट में कमजोर रहते हैं तो 18 मई को आरसीबी और सीएसके के बीच एक वर्चुअल क्वार्टर फाइनल मैच देखने को मिल सकता है.