IPL 2024 Playoffs: फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली जैसे दिग्गजों से सजी आरसीबी कैसे प्लेऑफ में पहुंचेगी, जानिए आसान समीकरण क्या हैं…

IPL 2024 Playoffs: आईपीएल 2024 ने अपने 52 मैच पूरे कर लिए हैं. प्लेऑफ की रेस काफी रोमांचक हो चुकी है. आरसीबी ने बैक टू बैट जीत दर्ज कर प्लेऑफ की रेस में खुद को जिंदा रखा है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली जीत से फैंस काफी खुश हैं, क्योंकि टीम को 11 मैचों में से चौथी जीत नसीब हुई है. अब अगर एक चमत्कार हो गया तो टीम प्लेऑफ में भी पहुंच सकती है. आखिर क्या है ये समीकरण इसे जानने से पहले इस सीजन टीम के प्रदर्शन पर नजर डाल लेते हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इस सीजन शुरुआती मैचों में निराश किया. वो लगातार मैच हारती गई है. अब तक 11 मैचों में उसे 7 में हार मिली है. पिछले मैचों में जीत दर्ज कर टीम ने प्वाइंट टेबल में 7वें नंबर पर जगह पक्की की है. गुजरात को हराकर उसने  पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस को पीछे छोड़ा है.  इस टीम के पास अब 8 अंक हो गए हैं.

कैसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है RCB

अगर आरसीबी को प्लेऑफ में जगह बनाना है तो उसे बाकी बचे तीनों मैच बड़े अंतर से जीतना होंगे. इसके अलावा दूसरी टीमें के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. यह टीम अगर अपने बचे हुए तीनों मैच जीतती है तो उसके पास कुल 14 अंक हो जाएंगे, जो प्लेऑफ में डायरेक्ट एंट्री के लिए काफी नहीं हैं, ऐसे में उसे दुआ करनी होगी कि हैदराबाद और लखनऊ टीम को एक से अधिक जीत ना मिले, क्योंकि इन दोनों टीमों के पास 10 मैचों में 12 अंक हैं.

पंजाब हारे 3 मैच, CSK-DC की टीमें 2 से ज्यादा मुकाबले न जीतें

आरसीबी को यह भी दुआ करनी होगी कि चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन को अब बचे हुए मैचों में 2 से अधिक जीत ना मिलें. क्योंकि इन दोनों के पास 10-10 अंक हैं. इसी तरह पंजाब की टीम भी बचे हुए चार में से 3 मैच हार जाए. इस तरह वो 14 अंक तक पहुंचेगी.आरसीबी को दुआ ये भी करनी होगी कि पंजाब का नेट रन रेट ज्यादा न बढ़े.

यह चमत्कार ही RCB को प्लेऑफ में पहुंचाएगा

अगर यह सभी चीजें आरसीबी के पक्ष में जाती हैं तो फिर नेट रन रेट के आधार पर प्लेऑफ का फैसला होगा. अगर आरसीबी का नेट रन रेट बढ़िया रहा तो वो क्वालीफाई कर जाएगी. यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा.