IPL 2024, Points Table: आईपीएल 2024 रोमांचक मोड़ पर है. इस सीजन में मजबूत टीमें प्वाइंट टेबल में पीछे नजर आ रही हैं. 39 मैचों के बाद चेन्नई 5वें नंबर पर खिसक गई है. आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरी बार पटखनी दे दी है. इस बार एलएसजी ने सीएसके को उसी के होम ग्राउंड चेपॉक में 6 विकेट से हराया. इस जीत के साथ उसके पास 10 अंक हो गए हैं और वो प्वाइंट टेबल में नंबर 4 पर पहुंच चुकी है.

चेन्नई की टीम हार के बाद 5 वें नंबर पर खिसक गई है. हालांकि अभी भी दोनों टीमों के पास टॉप-4 में फिनिश करने का पूरा मौका है. 38 मैचों के बाद प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जिन चार टीमों का दावा सबसे ज्यादा मजबूत हैं उनमें राजस्थान रॉयल्स, केकेआर, एसआरएच और एलएसजी शामिल हैं.

टॉप 4 टीमें कौन सी हैं?

  • राजस्थान रॉयल्स- इस टीम ने 8 में से 7 मैच जीते हैं और नंबर एक अपनी जगह पक्की की हुई है.
  • कोलकाता नाइट राइडर्स- 7 में से 5 मैच जीतकर नंबर 2 पर है. अगले 3 मैच जीतकर प्लेऑफ पहुंचेगी.
  • सनराइजर्स हैदराबाद- 7 में से 5 मैच जीतकर तीसरे नंबर पर है. 6 अंक और लेकर प्लेऑफ में जाएगी.
  • लखनऊ सुपर जायंट्स- ने 8 मैचों में से 5 जीतकर 10 अंक हासिल कर लिए हैं. अब 6 अंक हासिल करते ही प्लेऑफ में एंट्री कर लेगी.

इन 2 टीमों की विदाई तय!

प्लेऑफ की रेस से पंजाब किंग्स और आरसीबी  की विदाई तय होने वाली है. 90 फीसदी यह टीमें बाहर हो गई हैं. अब बचे हुए सभी मैच जीतकर ही यह टीमें क्वालीफाई कर सकती हैं. पंजाब ने 8 में से 6 मैच हारे हैं, जबकि आरसीबी ने 8 में से 7 मैच गंवाए हैं. दोनों टीमों प्वाइंट टेबल में 9 वें और 10वें नंबर पर हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक