IPL 2024: आईपीएल 2024 में यह कहना गलत नहीं होगा कि आरसीबी खिताब की रेस से लगभग पूरी तरह बाहर हो गई है, क्योंकि वो इस वक्त प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है.

IPL 2024: इन दिनों आईपीएल 2024 का रोमांच चरम पर है. फैंस अपनी-अपनी टीमों को सपोर्ट करने में लगे हैं. इस सीजन एक तरफ जहां कुछ टीमों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है तो वहीं कुछ नामी टीमें प्वाइंट टेबल में दम तोड़ती नजर आ रही हैं. इनमें आरसीबी की टीम भी है, जो पिछले 16 साल में एक भी खिताब नहीं जीत सकी. इस सीजन भी उसका हाल नहीं बदला. टीम शुरुआती 6 में से 5 मैच हारकर प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे है.

इसे भी पढ़ें : टी20 World Cup : कैफ ने चुना Team India, इसे बनाया रोहित का जोड़ीदार, रियान-शिवम को मिला स्थान…

RCB वही टीम है, जो इस सीजन सबसे अनलकी रही है, क्योंकि विराट कोहली सीजन के टॉप रन स्कोरर हैं, लेकिन टीम की हालत सबसे ज्यादा खराब है. टीम के स्टार प्लेयर बार-बार फ्लॉप हो रहे हैं. विराट कोहली और दिनेश कार्तिक को छोड़कर बाकी के बल्लेबाज शांत हैं.

इसे भी पढ़ें : IPL 2024: 27 मैचों के बाद कैसी है प्वाइंट टेबल, खिताब जीतने की रेस में यह 3 टीमें शामिल…

RCB के यह खिलाड़ी लगातार हो रहे फ्लॉप

ग्लैन मैक्सवेल- 6 मैचों में सिर्फ 32 रन
रजत पाटीदार- 6 मैचों में 100 रन
फाफ डु प्लेसिस- 6 मैचों में 170 रन
कैमरून ग्रीन- 5 मैचों में 68 रन

इसे भी पढ़ें : IPL 2024: आखिर LSG के मयंक यादव को हुआ क्या है? कितने मैच बाहर रहेगा रफ्तार का ‘सौदागर’…

IPL 2024 में RCB का प्रदर्शन एक नजर में

पहला मैच- CSK ने 6 विकेट से हराया
दूसरा मैच- PBKS के खिलाफ 4 विकेट से जीत
तीसरा मैच- KKR ने 7 विकेट से हराया
चौथा मैच- LSG ने 28 रनों से हरा दिया
पांचवा मैच- RR ने 6 विकेट से मात दी.
छठवां मैच- MI ने 7 विकेट से शिकस्त दी.

IPL 2024 में RCB का पूरा स्क्वाड

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपले, विजयकुमार विशक, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

बेंच- सुयश प्रभुदेसाई, सौरव चौहान, स्वप्निल सिंह, राजन कुमार, कर्ण शर्मा, कैमरून ग्रीन, मयंक डागर, यश दयाल, हिमांशु शर्मा, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, अल्ज़ारी जोसेफ, अनुज रावत, मनोज भंडागे

सपोर्ट स्टाफ- एंडी फ्लावर, एडम ग्रिफिथ, मैलोलन रंगराजन, नील मैकेंजी