IPL 2024, RCB vs GT: आईपीएल 17 के 52वें मुकाबले में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) की टीम आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच आज शाम 7:30 बजे से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. मौजूदा सीजन में दोनों टीमें कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाई है. बेंगलुरु की टीम 10 मैचों में छह अंक लेकर पॉइंट्स टेबल पर सबसे नीचे मौजूद है, जबकि शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस के 10 मैचों में आठ अंक हैं और वह तालिका में आठवें स्थान पर काबिज है.

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भले ही अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही है, लेकिन समीकरणों के आधार पर अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई, जबकि गुजरात को अगर नॉकआउट में पहुंचने की संभावनाओं को जिंदा रखना है तो उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. ऐसे में इस करो या मारो वाले मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी. आइए मैच से जुड़े अहम् आकड़ों पर डालते है एक नजर.

RCB बनाम GT हेड टू हेड

गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हेड टू हेड मुकाबलों में दोनों ही टीमों का पलड़ा बराबर है. दोनों की टीमें अब तक केवल 4 ही बार आमने सामने आई हैं, इसमें से दो मैच जीटी ने अपने नाम किए हैं, वहीं दो मुकाबले आरसीबी ने जीते हैं. ऐसे में मुकाबला बराबरी का होगा. कोई भी टीम मैच के दिन भारी पड़ सकती है. इतना ही नहीं बड़ी बात ये भी है कि गुजरात के खिलाफ आरसीबी का सबसे बड़ा स्कोर 206 रनों का है, वहीं आरसीबी ने जीटी के खिलाफ अब तक का सर्वाधिक स्कोर 200 रनों का ​बनाया है.

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच तीन परतों से बनी है, जिसमें पहली परत लाल मिट्टी और रेत की, दूसरी काली कपास मिट्टी की और तीसरी चिकनी मिट्टी की है. इस तरह की पिच अच्छा उछाल और गति मिलने से बल्लेबाज और गेंदबाजों को समान अवसर मिलते हैं. हालांकि, मैदान की बाउंड्री छोटी होने के कारण बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने में सफल रहते हैं. ऐसे में इस मैच में दर्शकों को हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.

आईपीएल के मौजूदा सीजन में चार मैच यहां खेले गए हैं, उसमें से केवल एक ही बार 200 आंकड़ा पार हुआ है. बाकी मैचों में 180 से 190 रन ही बने हैं. वहीं बात अगर बल्लेबाजी और गेंदबाजी की करें तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने दो और बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम ने दो मुकाबले अपने नाम किए हैं.

RCB और GT दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), करन शर्मा, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, मोहम्मद सिराज, रजत पाटीदार, विल जैक्स, यश दयाल.

गुजरात टाइटंस

शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अजमातुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वारियर.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H