IPL 2024, RR vs MI: आईपीएल सीजन 17 का 38वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस (MI) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. मौजूदा सीजन में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान ने 7 में से 6 मैच जीतकर 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है , वहीं 5 बार की टाइटल चैंपियन मुंबई ने इस सीजन में अब तक 7 मैच खेले है, इस दौरान उसे 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई की टीम 6 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है.
बता दें कि मौजूदा आईपीएल सीजन में दोनों टीमों के बीच वानखेड़े स्टेडियम में भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें राजस्थान ने मेजबान मुंबई को 6 विकेट से हराया था. ऐसे में आज के मैच में मेजबान राजस्थान मुंबई को हराकर अपनी जीत का सिलसिला बरक़रार रखना चाहेंगी. वहीं मुंबई पिछले RR से पिछले हिसाब बराबर करना चाहेगी. आइए इस मैच से जुड़े जरुरी आकड़ों पर डालते है एक नजर.
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम बैटिंग फ्रेंडली पिच के लिए जाना जाता है. यहां अब तक खेले गए मुकाबलों में सबसे बड़ा स्कोर 196 रनों का बना है. यहां दोनों ही पारियों में बड़ा टोटल देखने को मिलता है. हालांकि यहां ओस का ज़्यादा असर नहीं होता है. ऐसे में यहां दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम को बहुत ज़्यादा फायदा नहीं मिलता हैं. विकेट में स्पिनर्स के लिए मदद देखी गई है. मैच बढ़ने के साथ स्पिनर्स प्रभावी होते जाते हैं. मेजबान राजस्थान ने इस मैदान पर 56 मैच खेले हैं, जिसमें से 37 में उसे जीत और 19 में हार मिली है. इसी तरह मुंबई ने यहां पर 7 मैचों में से 2 में जीत और और 5 में शिकस्त झेली है.
मुंबई इंडियंस vs राजस्थान हेड टू हेड
मुंबई और राजस्थान के बीच अब तक 29 मैच खेले जा चुके हैं. इन मैचों में मुंबई के पास 15 जीत के साथ बढ़त मौजूद है. दूसरी तरफ राजस्थान ने 13 जीत हासिल की हैं. वहीं दोनों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है.
राजस्थान और मुंबई की संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, कुलदीप सेन/संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
इम्पैक्ट सब: नांद्रे बर्गर/केशव महाराज.
मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह.
इम्पैक्ट सब: आकाश मधवाल.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक