IPL 2024: आईपीएल 2024 के 58वें मैच में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 60 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस सीजन आरसीबी की यह लगातार चौथी जीत है. शुरुआत में यह टीम खराब फॉर्म में थी, लेकिन पिछले चार मैचों में उसने दमदार कमबैक किया. जिसमें टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का अहम योगदान रहा. कोहली ने पंजाब के खिलाफ 92 रनों की पारी खेली और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिसे तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान काम नहीं होगा.

धर्मशाला के मैदान पर पंजाब किंग्स के खिलाफ कोहली के बल्ले से 47 बॉल पर 92 रन निकले. कोहली IPL में दूसरी बार ही 90 से 99 रन के बीच आउट हुए हैं. इससे पहले कोहली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 99 रन पर आउट हो चुके हैं. किंग कोहली ने इस लीग में 13वीं दफा 90 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 90+ रन के स्कोर कोहली के नाम ही हैं.

लिस्ट में शामिल हैं ये बल्लेबाज

विराट कोहली के बाद इस लिस्ट में क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर और जोस बटलर का नाम है, जिन्होंने 10-10 बार ये कमाल किया है.

IPL में सबसे ज्यादा 90 प्लस स्कोर

विराट कोहली- 13 बार
क्रिस गेल- 10 बार
डेविड वार्नर- 10 दफा
जोस बटलर- 10 बार
केएल राहुल- 9 बार

IPL 2024 में विराट कोहली का प्रदर्शन

आईपीएल के 17 वें सीजन में विराट कोहली कमाल की फॉर्म में हैं. वे 12 मैचों में 70.44 की औसत से 634 रन बना चुका है. कोहली के बल्ले से 153.51 के स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं. उन्होंने इस सीजन 55 चौके और 30 छक्के लगाए हैं.

Virat Kohli का आईपीएल करियर

विराट कोहली ने 249 मैचों में 38.71 की औसत से 7897 रन बनाए हैं. वे इस लीग में 8 शतक और 55 फिफ्टी जमा चुके हैं. कोहली ने 131.64 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. कोहली के बल्ले से इस लीग में 698 चौके, जबकि 264 छक्के निकले हैं. वे पहले सीजन से इस लीग का हिस्सा हैं और आरसीबी के लिए ही खेल रहे हैं.