MS Dhoni Record: आईपीएल 2025 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी संभालने वाले महेंद्र सिंह धोनी टी20 क्रिकेट में एक खास उपलब्धि हासिल करने वाले हैं. आज SRH के खिलाफ वो करियर के 400 टी20 मैच पूरे करेंगे.
MS Dhoni Record: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. 25 अप्रैल को सीजन का 43वां मैच होना है. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक भिड़ंत होने की उम्मीद है. चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में होने वाले इस मैच में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी एक खास उपलब्धि हासिल करेंगे. यह उनके टी20 करियर का 400वां मैच होगा. जैसे ही वो मैदान में कदम रखेंगे तो टी20 में 400 मैच खेलने वाले भारत के चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे. धोनी से पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और निदेश कार्तिक इस आंकड़े को छू चुके हैं.
2008 से आईपीएल में दिखा रहे जलवा
महेंद्र सिंह धोनी साल 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 5 खिताब दिलाए. 272 मैच खेल चुके धोनी आज आईपीएल में अपना 273 वां मैच खेलने उतरेंगे. उनके नाम 38.96 की औसत से 5377 रन दर्ज हैं. धोनी ने 373 चौके और 260 छक्के लगाए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ के इस सीजन से बाहर होने के बाद धोनी ने सीएसके की कप्तानी संभाली है. वो आज टी20 में 400वां मैच खेलेंगे.
सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी (MS Dhoni Record)
- रोहित शर्मा – 456 मैच
- दिनेश कार्तिक – 412 मैच
- विराट कोहली – 408 मैच
- एमएस धोनी – 399 मैच
कैसा है Ms Dhoni का टी20 करियर? (MS Dhoni Record)
दाएं हाथ के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी का टी20 करियर बेहद शानदार रहा है. एमएस धोनी ने अब तक अपने टी20 करियर में 399 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 350 पारियों में बल्लेबाजी की है। इस दौरान धोनी ने कुल 7566 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 84 रन है. उनका औसत 38.02 और स्ट्राइक रेट 135.90 का रहा है.
28 फिफ्टी ठोकीं, 91 स्टंपिंग और 227 कैच लिए
कैप्टन कूल के नाम से मशहूर एमएस धोनी के नाम टी20 में 28 अर्धशतक हैं, लेकिन शतक नहीं है. उन्होंने 527 चौके और 346 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा, विकेटकीपर के रूप में उन्होंने 227 कैच और 91 स्टंपिंग भी की हैं, जो उनके शानदार करियर को दर्शाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें