IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमें अपनी रिटेन लिस्ट तैयार कर रही हैं. बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को 31 अक्तूबर तक खिलाड़ियों की रिटेंशन सूची जमा करने का वक्त दिया है. दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से अगर किसी खिलाड़ी की चर्चा है तो वो ऋषभ पंत हैं, जिन्हें लेकर कहा जा रहा है कि वो टीम का साथ छोड़ सकते हैं. इस बीच पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने पंत को रिटेन करने की सलाह दी है.
ऋषभ पंत को लेकर क्या बोले हरभजन सिंह ?
हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा, ‘अगर मैं दिल्ली कैपिटल्स की मैनेजमेंट टीम में होता, तो रिटेन लिस्ट में पहला नाम ऋषभ पंत का रखता. पंत का विस्फोटक प्रदर्शन दिल्ली के लिए कई मैचों में निर्णायक रहा है. उन्होंने आईपीएल 2024 में 13 मैचों में 446 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल थे.
पंत के अलावा इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है दिल्ली कैपिटल्स
हरभजन सिंह ने रिटेन खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल का नाम लिया. तीसरा नाम उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स का बताया, जबकि चौथे खिलाड़ी के रूप में जैक फ्रेजर मैकगर्क और पांचवें खिलाड़ी के रूप में मिचेल मार्श का सुझाव दिया. हरभजन ने दावा किया है कि इन खिलाड़ियों को रिटेन करना दिल्ली कैपिटल्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
ऋषभ पंत का आईपीएल रिकॉर्ड कैसा है?
ऋषभ पंत ने अब तक 111 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3284 रन बनाए हैं. 2023 में एक एक्सीडेंट के कारण वे खेल से दूर रहे थे, लेकिन 2024 में जोरदार वापसी की. पंत के बल्ले से 13 मैचों में 446 रन निकले थे. इसके उनकी टीम इंडिया में वापसी हुई. अब पंत पूरी तरह फिट हैं और अगले सीजन में धूम मचाते नजर आएंगे.
आईपीएल 2024 में ऐसा था दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वाड
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, यश ढुल, प्रवीण दुबे, विकी ओस्तवाल, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, कुमार कुशाग्र,
हैरी ब्रूक, ट्रिस्टन स्टब्स, रसिख डार, झाए रिचर्डसन, सुमित कुमार. रिकी भुई.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें