IPL 2025: आईपीएल 2025 में अगर किस टीम की सबसे ज्यादा हालत खराब है तो वो चेन्नई सुपर किंग्स ही है. इस टीम ने अपने 8 में से 6 मैच गंवा दिए हैं. आइए जानते हैं इस सीजन टीम के लिए कौन से 5 खिलाड़ी विलेन बने हैं.

IPL 2025: इन दिनों भारत में आईपीएल 2025 की धूम है. 18वां सीजन आधा सफर तय कर चुका है. 42 मैचों के बाद चेन्नई सुपर किंग्स टीम की हालत सबसे खराब है. ये वही टीम है, जिसकी आईपीएल में तूती बोलती थी. एमएस धोनी की कप्तानी में इस टीम ने 5 बार टाइटल जीता, लेकिन इस सीजन टीम की हालत सबसे ज्यादा खराब है. प्वाइंट टेबल में यह टीम सबसे नीचे यानी 10 वें नंबर पर काबिज है. अगर टीम बचे हुए 6 में से 1-2 मैच और हारती है तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.

हैरानी की बात ये है कि इस टीम में महेंद्र सिंह धोनी, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जैसे भारतीय दिग्गज शामिल हैं, लेकिन टीम पूरी तरह अनबैलेंस नजर आई. इसी वजह से चेन्नई को बार-बार हार झेलनी पड़ रही है. जिन 5 खिलाड़ियों ने इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की लुटिया डुबोई उनमें रवींद्र जडेजा, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, मथीशा पथिराना और आर अश्विन शामिल हैं.

IPL 2025 में फ्लॉप रहे CSK के यह 5 खिलाड़ी

  1. रवींद्र जडेजा- चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सालों से मैच विनर रहे जडेजा इस सीजन फ्लॉप रहे हैं. 8 मैचों में उनके नाम सिर्फ 5 विकेट हैं. बल्ले से वो 126 के स्ट्राइक रेट से 145 रन बनाए हैं. कुल मिलाकर जडेजा इस सीजन प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं हुए.
  2. रचिन रवींद्र- न्यूजीलैंड के उभरते सितारे रचिन रवींद्र को चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 4 करोड़ की कीमत पर अपने साथ जोड़ा था, लेकिन वो उम्मीद के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. अब तक हुए 8 मैचों में उन्होंने 128.19 के स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाए हैं.
  3. राहुल त्रिपाठी- राहुल त्रिपाठी को चेन्नई ने पर्याप्त मौके दिए, लेकिन वो एक भी मैच में प्रभाव नहीं दिखा पाए. 5 मैचों में उन्होंने 96.49 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 55 रन ही बनाए हैं. हैरानी की बात ये है कि उनके बल्ले से सिर्फ 6 चौके और 1 छक्का निकला. इस खिलाड़ी को सीएसके ने नीलामी में 3.40 Cr में अपने साथ जोड़ा था.
  4. मथीशा पथिराना- श्रीलंका से आने वाला यह युवा पेसर पिछले कुछ सीजन से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मैच विनर बनकर उभरा है, लेकिन इस सीजन पथिराना अपने रंग में नहीं दिखे. पहले कुछ मैच उन्होंने चोट के चलते मिस किए, लेकिन जब वापस लौटे तो फॉर्म में नजर नहीं आए. 6 मैचों में उन्होंने सिर्फ 7 शिकार किए हैं. पथिराना का खराब फॉर्म टीम के लिए फायदा नहीं पहुंचा सका.
  5. आर अश्विन- भारतीय दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को चेन्नई ने नीलामी में 9.75 crore की कीमत पर अपने साथ जोड़ा था. सभी को उम्मीद थी कि वो अपना अनुभव झोंककर टीम को ज्यादा से ज्यादा विकेट निकालकर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. अश्विन ने 7 मैचों में 144 रन कर्च करके सिर्फ 5 विकेट निकाले. यह आंकड़े बताते हैं कि अश्विन बुरे फॉर्म से जूझ रहे हैं.

IPL 2025 के लिए CSK की पूरी टीम

CSK की बेस्ट प्लेइंग 11- शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

बेंच- अंशुल कंबोज, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, डेवाल्ड ब्रेविस, आंद्रे सिद्दार्थ सी। वंश बेदी

सपोर्ट स्टाफ- स्टीफन फ्लेमिंग, माइकल हसी, एरिक सिमंस, राजीव कुमार, श्रीधरन श्रीराम