IPL 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी में ऋषभ पंत, केएल राहुल और ईशान किशन पर खास नजरें रहेंगी. इन तीनों खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने रिटेन नहीं किया है.
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी गई है. इस बार 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स नई रणनीति के साथ ऑक्शन में उतरेंगी. रिटेंशन लिस्ट में 3 स्टार विकेटकीपर्स का नाम नहीं था, जिससे सभी हैरान हैं. इस बार केएल राहुल, ईशान किशन और ऋषभ पंत जैसे धुरंधरों को रिलीज किया गया है.
IPL 2025: किन टीमों का हिस्सा थे पंत, राहुल और किशन?
इन तीनों ही स्टार खिलाड़ियों को उनकी टीमों ने इन्हें आसानी से जाने दिया, लेकिन अब यह दिग्गज नीलामी में धूम मचाने के लिए तैयार हैं. ऋषभ पंत ने पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी, जबकि केएल राहुल ने लखनऊ सुपर जायंट्स की और ईशान किशन मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे.
पंत पर लग सकती है रिकॉर्ड बोली
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इन पर करोड़ों की बोली लगेगी. खासकर ऋषभ पंत पर टीमों को फोकस रहने वाला है. उन पर 30 करोड़ तक की बोली लग सकती है.
IPL 2025: पंत और राहुल पर इन टीमों की नजर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों को नए कप्तान की जरूरत है. ऐसे में पंत और राहुल के लिए नीलामी में बोली लग सकती है.
IPL 2025: ईशान किशन पर इन 2 टीमों की नजर
ईशान किशन भी एक प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और उनकी प्रतिभा पर किसी को संदेह नहीं है. पिछले कुछ सालों में उनकी बैटिंग में निरंतरता का कीम दिखी है. हालांकि किशन कभी भी कमबैक करके तबाही मचा सकते हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स को ओपनिंग बैटर्स की दरकार है. इसलिए किशन के लिए यह दोनों टीमें जोर लगाएंगी.
रिटेंशन के बाद सभी टीमों का बकाया पर्स
- पंजाब किंग्स- 110.5 करोड़
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 83 करोड़
- दिल्ली कैपिटल्स- 73 करोड़ल
- खनऊ सुपर जायंट्स- 69 करोड़
- गुजरात टाइटन्स- 69 करोड़
- चेन्नई सुपर किंग्स- 55 करोड़
- कोलकाता नाइट राइडर्स- 51 करोड़
- सनराइजर्स हैदराबाद- 45 करोड़
- मुंबई इंडियंस- 45 करोड़
- राजस्थान रॉयल्स- 41 करोड़
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक