IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 की नीलामी होने जा रही है, जिसे लेकर सभी क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है. इस बीच पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालने वाले ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स द्वारा रिटेन नहीं किये जाने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

बता दें कि एक लोकल स्पोर्ट्स चैनल के एक शो के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले दिल्ली द्वारा अपने कप्तान को रिटेन ना करने के पीछे के कारण को समझा रहे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया गया था. इस वीडियो पर पंत ने दिल्ली कैप‍िटल्स का नाम लिए बिना कहा कि ‘मैं यह निश्चित रूप से कह सकता हूं कि मेरी र‍िटेंशन पैसे को लेकर नहीं थी’.

गावस्कर ने ऐसा क्या कहा था ?

बता दें कि दिग्गज क्रिकेटर गावस्कर कहा- मुझे लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत को अपनी टीम में वापस चाहेगी. कभी-कभी, जब किसी खिलाड़ी को रिटेन करना होता है, तो उम्मीद के मुताबिक फीस को लेकर फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों के बीच बातचीत होती है. जैसा कि कुछ खिलाड़ी जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया है, नंबर 1 उन्होंने अधिक रिटेंशन फीस की मांग की. इसलिए स्पष्ट रूप से मुझे लगता है कि वहां कुछ असहमति हो सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि दिल्ली ऋषभ पंत को वापस चाहेगी.

2 करोड़ रूपये है ऋषभ का बेस प्राइस

गौरतलब है कि ऋषभ पंत आईपीएल 2016 से दिल्ली कैप‍िटल्स से जुड़े हुए थे. लेकिन इस बार उन्होंने ऑक्शन में उतरने का मन बनाया है. पंत का आईपीएल में बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए है. ऐसे में कई टीम उन पर दांव लगा सकती हैं.

दिल्ली ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन

आईपीएल के मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था. इनमें अक्षर पटेल को 16.5 करोड़ रुपये, कुलदीप यादव को 13.5 करोड़ रुपये, साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर स्टार ट्रिस्टन स्टब्स को 10 करोड़ रुपये और अनकैप्ड विकेटकीपर अभ‍िषेक पोरेल को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

ऑक्शन में 366 भारतीय और 208 विदेशी पर लगेगी

IPL 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में है. आईपीएल की मेगा नीलामी के लिए कुल 1574 खिलाड़‍ियों ने रज‍िस्ट्रेशन करवाया था. इनमें 1165 भारतीय ख‍िलाड़ी थे. लेकिन अब इस ल‍िस्ट में छंटनी के बाद नीलामी में कुल 574 खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं. इनमें से 366 भारतीय और 208 विदेशी हैं, जिनमें एसोसिएट टीमों के तीन खिलाड़ी शामिल हैं.

पंत का IPL करियर

ऋषभ पंत 2016 से दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए हैं। 2023 सीजन में वह एक्सीडेंट के कारण हुई चोट के चलते खेल नहीं पाए थे। पंत ने अपने आईपीएल करियर में कुल 111 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 3284 रन बनाए हैं। उनका औसत 35.31 और स्ट्राइक रेट 148.93 का है। इसके अलावा, पंत के नाम 75 कैच और 23 स्टंपिंग भी हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H