Swastik Chikara, IPL 2025 Mega Auction: UP T20 लीग 2024 के टॉप रन स्कोरर बने स्वास्तिक चिकारा ने 4-5 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. जब वो 12 साल के हुए तो प्रोफेशनल ट्रेनिंग ली. अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर करोड़ों रुपए की बोली लग सकती है.

Swastik Chikara, IPL 2025 Mega Auction: पिता ने सपना देखा था, जिसे बेटा पूरा करने निकल पड़ा है. ये सपना है स्टार क्रिकेटर बनने का, जिसके लिए पिता ने बेटे को स्कूल तक नहीं भेजा, क्योंकि पिता चाहते थे बेटा क्रिकेट खेले. यही वजह है कि उन्होंने अपने जिगर के टुकड़े का एडमिशन तक नहीं कराया. पिता की जिद को जुनून बनाकर बेटा उनका सपना पूरा करने निकला है. नाम है स्वास्तिक चिकारा. यूपी टी20 लीग में इस बल्लेबाज का नाम पूरे सीजन गूंजता रहा. वजह है उनकी तूफानी बल्लेबाज, जिसकी बदौलत उन्होंने तबाही मचा दी.

स्वास्तिक के पापा की तमन्ना थी कि बेटा खेलेगा तो बस क्रिकेट. इसी वजह से उन्होंने 5 साल की उम्र बल्ला थाम लिया था. अब चिकारा पूरे यूपी में फेमस हो चुके हैं. UP T20 लीग 2024 में चिकारा ने 499 रन ठोके, जिसमें 47 छक्के शामिल रहे. उन्होंने इस खतरनाक बैटिंग की बदौलत रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मावेरिक्स को चैंपियन बना दिया.

समीर रिजवी से आगे निकले स्वास्तिक

इस सीजन उन्होंने समीर रिजवी को भी पछाड़ दिया, जिन्होंने पिछले सीजन तूफानी बैटिंग कर सुर्खियां बटोरी थीं और फिर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 8.40 करोड़ में खरीदा था. इस बार समीर ने  468 रन बनाए, जबकि स्वास्तिक ने 499 किए. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए टीमों में होड़ दिख सकती है.

अब बा कर लेते हैं स्वास्तिक चिकारा के प्रदर्शन की…

स्वास्तिक मेरठ मावेरिक्स के लिए खेले.  दाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने पूरे सीजन तबाही मचाई. वे इस सीजन के टॉप रन स्कोरर हैं. 12 मैचों में 49.09 की औसत और 185 के स्ट्राइक रेट से 499 रन किए हैं. जिसमें 30 चौके और 47 छक्के शामिल हैं. इस सीजन उनके बल्ले से एक शतक भी निकला. फाइनल में उन्होंने समीर रिजवी की टीम कानपुर के खिलाफ 31 गेंदों पर 62 रनों की पारी  खेली. जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे. उनकी टीम ने खिताबी मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया.

UP T20 लीग 2024 में स्वास्तिक चिकारा के खास रिकॉर्ड

499 रन के साथ भी वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं.
स्वास्तिक के नाम इस सीजन सबसे ज्यादा 77 बाउंड्री लगाने का रिकॉर्ड है.
इस सीजन सबसे बड़ा स्कोर 114 रन भी उन्हीं ने बनाया है.
 UP T20 लीग 2024 में सबसे ज्यादा 5 फिफ्टी उनके नाम ही हैं.

कौन हैं स्वास्तिक चिकारा?

स्वास्तिक चिकारा दाएं हाथ के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं. जिनके पास पावर हिटिंग गेम है. वो लंबी पारी खेलने की क्षमता रखते हैं. तेजी से रन बनाना इस खिलाड़ी की फितरत है. अगर चिकारा क्रीज पर टिक गए तो आसानी से विकेट नहीं देते. लिस्ट ए में उन्होंने 6 मैचों में 200 नर किए हैं.