Rohit Sharma, IPL 2025: आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा को अब तक फॉर्म नहीं मिला है. आज चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उनके पास CSK के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका रहने वाला है.
Rohit Sharma, IPL 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 18वें सीजन का 38वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में 20 अप्रैल को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का इस सीजन में प्रदर्शन फीका रहा है, लेकिन आज के मैच में उनके पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. अगर रोहित शर्मा इस मैच में 60 रन बनाते हैं, तो वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे.
रोहित शर्मा के पास चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 1000 रन पूरे करने का मौका भी है. अगर वह 106 रन बना लेते हैं, तो वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. उनके पहले विराट कोहली, शिखर धवन ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
Also Read This: RR vs LSG IPL 2025: लखनऊ ने राजस्थान को दिया 181 रन का टारगेट, मार्कराम-बदोनी ने खेली अर्धशतकीय पारी
CSK के खिलाफ 1 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज
- विराट कोहली- 1084 रन (34 मैच)
- शिखर धवन- 1057 रन (29 मैच)
- रोहित शर्मा- 896 रन (35 मैच)
वानखेड़े स्टेडियम मुंबई का होमग्राउंड है. इस मैदान पर रोहित के आंकड़े बढ़िया हैं. उन्होंने इस टीम के खिलाफ वानखेड़े में 11 मैचों में 446 रन बनाए हैं. उनका औसत 49.55 और 142.03 के स्ट्राइक रेट से रन किए. इस दौरान रोहित ने 3 फिफ्टी और 1 शतक भी ठोका.
इस सीजन निराश किया है
इस सीजन में रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा है. उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 82 रन बनाए हैं और उनका औसत 13.66 रहा है. रोहित शर्मा इस मैच में अपने प्रदर्शन से न केवल अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे, बल्कि अपने नाम खास रिकॉर्ड भी दर्ज कर सकते है. फैंस को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद है.
Also Read This: RR vs LSG IPL 2025 : LSG ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 2 रन से हराया, आवेश खान ने झटके 3 विकेट, वैभव ने अपने डेब्यू मैच में बटोरी सुर्खियां
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें