IPL 2025 MI vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराया. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने लक्ष्य को 18.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.

टॉस जीतकर मुंबई ने पहले बॉलिंग का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 163 रन का टारगेट दिया है. . हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए. सबसे ज्यादा अभिषेक शर्मा ने 40 रन और हेनरिक क्लासन ने 37 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने 28, इशान किशन ने 2 रन बनाए आउट हुए. नीतिश रेड्‌डी ने 19, अनिकेट वर्मा ने 18 और पैट कमिंस ने 8 रन की पारी खेली.

मुंबई की ओर से गेंदबाजी करते हुए से विल जैक्स ने 2 विकेट लिए. हार्दिय पांड्या, जसप्रीत बुमराह और बोल्ट ने एक-एक विकेट लिए.

हैदराबाद के दिए गए 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, मुंबई ने 6 विकेट खोकर लक्ष्य को 18.1 ओवर में हासिल किया. टीम की ओर से रोहित शर्मा 26 रन, विल जैक्स ने 36 रन, रायन रिकेलटन ने 31 रन और सूर्यकुमार यादव ने 26 रन बनाए. कप्तान हार्दिक पंड्या ने 21 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा भी 21 रन बनाए.

हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट झटके. वहीं ईशान मलिंगा ने 2 और हर्षल पटेल ने 1 विकेट लिया.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 (MI vs SRH)

मुंबई इंडियंस(MI)

हार्दिक पंड्या (कप्तान), रायन रिकेलटन, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और कर्ण शर्मा.

इम्पैक्ट: रोहित शर्मा, कोर्बिन बॉश, अश्वनी कुमार, राज बावा, रॉबिन मिंज.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल.

इम्पैक्ट: अभिनव मनोहर, जयदेव उनादकट, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर.