IPL 2025, MS Dhoni: आईपीएल 2025 में एमएस धोनी पर सबकी नजर रहने वाली है. वह चेन्नई सुपर किंग्स को छठा खिताब दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे. इस सीजन वो 3 बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं.

IPL 2025, MS Dhoni: जिस पल का सभी को इंतजार है वो घड़ी आने वाली है. 22 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होने जा रही है. इस सीजन 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. लीग की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को अपना पहला मैच 23 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में खेलना है. यह बड़ा मैच होगा, जिसमें सबकी नजर 43 साल के एमएस धोनी पर रहेगी, जो इस बार अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे. माना जा रहा है कि यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. इस सीजन धोनी के पास 3 बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा.

  1. सबसे उम्रदराज बल्लेबाज के तौर पर अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड

अगर एमएस धोनी इस सीजन फिफ्टी जमाते हैं तो वो आईपीएल इतिहास में 50+ स्कोर बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे. फिलहाल यह रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम है, जिन्होंने साल 2013 में 41 साल और 181 दिन की उम्र में आरसीबी के खिलाफ 85* रन बनाए थे. धोनी ने अपना आखिरी अर्धशतक मार्च 2022 में केकेआर के खिलाफ लगाया था, उस समय उनकी उम्र 40 साल और 262 दिन थी.

  1. CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका

सुरेश रैना 4,687 रन के साथ आईपीएल में CSK के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
धोनी इस लिस्ट में 4,669 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं. उन्हें यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 18 रन की जरूरत है. धोनी इस रिकॉर्ड को सीजन के पहले ही मैच में अपने नाम कर सकते हैं. बता दें कि माही पहले सीजन से इस टीम का हिस्सा हैं.

  1. 200 डिस्मिसल करने वाले पहले विकेटकीपर बन सकते हैं एमएस धोनी

दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज एमएस धोनी 190 डिस्मिसल के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर हैं. इस सीजन में अगर वह 10 और कैच या स्टंपिंग कर लेते हैं, तो वह 200 डिस्मिसल करने वाले पहले विकेटकीपर बन जाएंगे. उनके बाद सक्रिय विकेटकीपरों में ऋषभ पंत 95 डिस्मिसल के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

IPL में कैसा रहा एमएस धोनी का प्रदर्शन?

एमएस धोनी ने आईपीएल के इतिहास में अब तक 264 मैच खेले, जिसमें 5243 रन बनाए. उनके बल्ले से 24 फिफ्टी निकलीं. धोनी ने 363 चौके और 252 छक्के भी लगाए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H