DC vs RR Thriller: आईपीएल 2025 का 32वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की। लेकिन इस रोमांचक मैच के दौरान एक विवाद भी सामने आया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स के बॉलिंग कोच मुनाफ पटेल अंपायर से उलझते नजर आए। अब इस हरकत की कीमत उन्हें चुकानी पड़ी है।

बता दें कि अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मुनाफ पटेल बाउंड्री पर बैठे फोर्थ अंपायर से तीखी बहस करते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुनाफ इस बात से नाराज़ थे कि अंपायर ने उनके भेजे गए संदेशवाहक प्लेयर को मैदान में एंट्री नहीं दी। यह घटना मैच के अंतिम ओवरों में हुई थी। BCCI ने आचार संहिता के उल्लंघन का हवाला देते हुए मुनाफ पर जुर्माना लगाया है और उनकी 25 प्रतिशत मैच फीस काटी गई है। इसके साथ ही उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया है।

दिल्ली की यादगार जीत में स्टार्क चमके

गौरतलब है कि इस मैच में राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन चाहिए थे, लेकिन मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाज़ी ने स्कोर बराबर करवा दिया। सुपर ओवर में भी स्टार्क ने केवल 11 रन दिए, जिसके बाद दिल्ली ने महज़ 4 गेंदों में लक्ष्य हासिल कर लिया। उनकी इस परफॉर्मेंस के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

कोचिंग में मुनाफ की भूमिका अहम

दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाज़ी में इस सीज़न सुधार दिखा है, जिसका श्रेय मुनाफ पटेल को भी दिया जा रहा है। हालांकि, लाइव मैच में उनकी नाराज़गी अब उनके लिए मुश्किल बन गई है BCCI के इस एक्शन के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि मैदान पर अनुशासन से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H