IPL 2025 : आईपीएल सीजन 18 का पांचवा मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जा रहा है. पंजाब ने गुजरात के सामने 244 रन का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में GT के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 97 रन और शशांक सिंह ने नाबाद 44 रन बनाए. मार्कस स्टोयनिस 20, ग्लेन मैक्सवेल शून्य और अजमतुल्लाह ओमरजई 16 रन बनाकर आउट हुए. तीनों को साई किशोर ने आउट किया. वहीं प्रियांश आर्या (47 रन) बनाए. इस तरह पंजाब किंग्स ने 20 ओवर खेलकर 243 रन बनाए. गुजरात टाइटंस की ओर से साई किशोर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. इसके साथ ही रशीद खान और रबाडा ने 1-1 विकेट झटके.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, अरशद खान, राशिद खान, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट : शेरफन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, ईशांत शर्मा, अनुज रावत और वॉशिंगटन सुंदर.
पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, शशांक सिंह, मार्कस स्टोयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह ओमरजई, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट : नेहल वधेरा, प्रवीण दुबे, विजयकुमार वैशाक, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें