IPL Playoff Scenario: आईपीएल सीजन 18 में 63 मैचों के बाद अब प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो गई है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (MI) ने बुधवार को सीजन के 62वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 59 रन से हरा दिया और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बनी। गुजरात टाइटंस (GT), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। अब इन टीमों के बीच शीर्ष दो स्थानों को लेकर कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

जानिए कैसे तय होते हैं फाइनलिस्ट्स?
बता दें कि क्वालिफायर-एक में अंक तालिका में शीर्ष दो स्थान पर रहने वाली टीमें भिड़ती हैं। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचती है, जबकि हारने वाली टीम को एक और मौका मिलता है। क्वालिफायर-एक के बाद एलिमिनेटर खेला जाता है। यह अंक तालिका में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाता है। यह एक नॉकआउट मैच होता है। हारने वाली टीम आईपीएल से बाहर हो जाती है, जबकि जीतने वाली टीम को क्वालिफायर-एक में हारने वाली टीम के साथ क्वालिफायर-दो में भिड़ना होता है। इस मैच को जीतने वाली टीम क्वालिफायर-एक को जीतने वाली टीम से फाइनल में भिड़ती है, जबकि हारने वाली टीम आईपीएल से बाहर हो जाती है।
जानिए किस टीम का दावा है मजबूत

गौरतलब है कि मौजूदा स्थिति में गुजरात फिलहाल सबसे मजबूत दावेदार नजर आ रही है, जिसने 12 में से 9 मैच जीतकर 18 अंक जुटाए हैं और उसका नेट रन रेट +0.795 है। टीम को लखनऊ और चेन्नई के खिलाफ दो मुकाबले खेलने हैं, जिनमें से एक जीत भी उसे टॉप-2 में पहुंचा सकती है। दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स दोनों के 17-17 अंक हैं और दोनों टीमों के दो-दो मुकाबले बचे हैं।
IPL 2025 पॉइंट्स टेबल

आरसीबी का नेट रन रेट +0.482 है जबकि पंजाब का +0.389। अगर दोनों टीमें अपने-अपने मैच जीतती हैं तो NRR के आधार पर टॉप-2 का फैसला होगा। मुंबई इंडियंस ने भी प्लेऑफ में जगह बना ली है, लेकिन टॉप-2 में पहुंचने के लिए उसे न केवल अपना आखिरी मैच जीतना होगा बल्कि उम्मीद करनी होगी कि पंजाब और बेंगलुरु अपने बाकी दोनों मुकाबले हार जाएं। ऐसे में ही मुंबई 18 अंकों के साथ शीर्ष दो में जगह बना सकती है।
इन 6 टीमों की कहानी हुई खत्म
मौजुदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC), कोलकाता नाइट राईडर्स (KKR), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), राजस्थान रॉयल्स (RR), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी। पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राईडर्स ने खिताब जीता था, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद रनरअप रही थीं।
कब होगी प्लेऑफ की शुरुआत?

आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक 63 मुकाबले खेले जा चुके हैं। प्लेऑफ की शुरुआत 29 मई से होने जा रही है। इस साल क्वालिफायर-एक 29 मई को मोहाली में खेला जाएगा। वहीं, एलिमिनेटर 30 मई को मोहाली में ही खेला जाएगा। एक जून को अहमदाबाद में क्वालिफायर-दो खेला जाना है, जबकि तीन जून को अहमदाबाद में ही फाइनल खेला जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H