IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 अब अपने सबसे रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। लीग स्टेज खत्म हो चुकी है और 29 मई से प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत होने जा रही है। 29 मई को क्वालिफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से मोहाली के मुल्लांपुर स्टेडियम में होगा।

क्वालिफायर-1 में बारिश का साया

फैंस इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इसमें जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। लेकिन इस मैच पर बारिश का साया मंडराने लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 29 मई को चंडीगढ़ और उसके आस-पास के इलाकों में बारिश की संभावना है ऐसे में अब बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि अगर बारिश के चलते क्वालीफायर 1 रद्द हो जाता है तो कौनसी टीम फाइनल में पहुंचेगी ? इसका जवाब आईपीएल के खास नियम में छिपा है।

अगर क्वालिफायर-1 रद्द हुआ तो क्या होगा ?

बता दें कि क्वालिफायर-1 प्लेऑफ का सबसे अहम मुकाबला होता है, जिसमें लीग स्टेज की टॉप-2 टीमें आमने-सामने होती हैं। जो टीम इस मैच को जीतती है, वो सीधे फाइनल में पहुंच जाती है, जबकि हारने वाली टीम को क्वालिफायर-2 में एक और मौका मिलता है।

हालांकि, 2025 के सीजन में क्वालिफायर-1 के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। यानी अगर मैच बारिश या किसी अन्य वजह से रद्द हो जाता है, तो लीग स्टेज की पॉइंट्स टेबल का सहारा लिया जाएगा।

कौन पहुंचेगा फाइनल?

आईपीएल के नियमों के मुताबिक, अगर प्लेऑफ का कोई मुकाबला रद्द हो जाता है और उसके लिए रिजर्व डे नहीं है, तो पॉइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता है।

इस सीजन में पंजाब किंग्स ने 14 में से 9 मैच जीते, 4 हारे और 1 बेनतीजा रहा। वहीं, RCB ने भी 9 मैच जीते और 4 गंवाए, लेकिन नेट रन रेट के कारण वह पंजाब से पीछे रही। इसका सीधा मतलब है कि अगर क्वालिफायर-1 रद्द होता है, तो पंजाब किंग्स फाइनल में जाएगी, और RCB को क्वालिफायर-2 में उतरना पड़ेगा, जहां वह एलिमिनेटर जीतने वाली टीम से भिड़ेगी।

IPL 2025 पॉइंट टेबल

RCB और PBKS का प्लेऑफ रिकॉर्ड

गौरतलब है कि पंजाब की टीम 18 सीजन में सिर्फ तीसरी बार प्लेऑफ में जगह बना पाई है। इससे पहले टीम 2008 में और 2014 में प्लेऑफ में पहुंच पाई थी। 2008 में पंजाब की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही थी, वहीं 2014 में टीम ने पहला स्थान हासिल किया था। हालांकि, 2008 में पंजाब को सेमीफाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 2014 में फाइनल में टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

वहीं आरसीबी की बात करें तो ये टीम 10वीं बार प्लेऑफ में पहुंची है। इससे पहले टीम 2009, 2010, 2011, 2015, 2016, 2020, 2021, 2022 और 2024 में भी प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। 2009, 2011 और 2016 में आरसीबी ने फाइनल तक का सफर तय किया पर तीनों ही खिताबी मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस बार आरसीबी फाइनल में पहुंचने का साथ पहली बार खिताब भी अपने नाम करना चाहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H