IPL 2025 Points Table: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने बीते रविवार दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में 12 रन से हराकर आईपीएल 2025 के पॉइंट्स टेबल पर हलचल मचा दी है। इस जीत के साथ मुंबई को दो अहम अंक मिले और अब उसके छह मैचों में दो जीत और चार हार के साथ कुल 4 अंक हो गए हैं। मुंबई का नेट रन रेट +0.104 है और वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ, दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन में पहली हार मिली है, लेकिन पांच मैचों में चार जीत के साथ उसके पास अभी भी 8 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर बनी हुई है। गुजरात टाइटंस छह मैचों में चार जीत के साथ टॉप पर है।

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल

मुंबई-चेन्नई समेत इन टीमों पर मंडरा रहा बाहर होने का खतरा

बीते रविवार को डबल हेडर के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हराकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 8 अंक के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स 8 अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं। मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स, इन चारों टीमों की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है। इन सभी ने 6-6 मैच खेले हैं लेकिन चेन्नई को छोड़कर बाकी तीनों टीमों के पास सिर्फ 4 अंक हैं।

प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए सभी टीमों को कम से कम 14 अंक चाहिए होंगे। इसका मतलब है कि उन्हें अपने बचे हुए 8 में से कम से कम 5 मैच जीतने होंगे। नेट रन रेट अब निर्णायक भूमिका निभाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स को अपने बचे हुए आठ में से कम से कम 6 मुकाबले जीतने होंगे। अगर मुंबई सिर्फ 5 मैच जीत पाती है, तो उसकी स्थिति बेहद मुश्किल हो जाएगी। ऐसे में IPL 2025 की प्लेऑफ की रेस बेहद रोमांचक हो गई है।

जानिए ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन है आगे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H