IPL 2025: जयपुर के SMS स्टेडियम में दिखेगी राजस्थान की संस्कृति, लहरिया-पंचरंगा से होगी सजावट: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी, जिसमें पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।
इसके अगले दिन, 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से होगी, जो हैदराबाद में खेला जाएगा। वहीं, जयपुर का सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम इस सीजन में मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। इस मैदान पर पहला मुकाबला 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा।

राजस्थानी विरासत से सराबोर होगा स्टेडियम
युवा मामले और खेल विभाग के सचिव नीरज के. पवन ने बताया कि स्टेडियम को इस बार पूरी तरह राजस्थानी थीम पर सजाया जाएगा। स्टेडियम के अंदर लहरिया और पंचरंगा पैटर्न की सजावट होगी, जिससे स्थानीय संस्कृति की झलक मिलेगी। क्रिकेट प्रेमियों को राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
स्टेडियम की लाइटिंग में झलकेगा राजस्थान का रंग
स्टेडियम के अंदर लाइटिंग राजस्थान के पारंपरिक रंगों को दर्शाएगी, जिससे माहौल और भी जीवंत बनेगा। लोक कलाकारों को भी प्रदर्शन का मौका मिलेगा, जो अपनी कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। हर खिलाड़ी द्वारा बनाए गए प्रत्येक रन के बदले एक पौधा लगाया जाएगा, जिससे अगले साल तक SMS स्टेडियम को हरित स्टेडियम में तब्दील करने का लक्ष्य है। प्लास्टिक मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए जयपुर में होने वाले सभी मैच ‘ग्रीन आईपीएल’ थीम के तहत खेले जाएंगे।
अंगदान और नेत्रदान के लिए भी चलेगा अभियान
खेल सचिव के अनुसार, राजस्थान सरकार इस आईपीएल सीजन को अंगदान और नेत्रदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल करेगी। खिलाड़ियों को जागरूकता वीडियो में दिखाया जाएगा, जो लोगों को अंगदान के लिए प्रेरित करेंगे। तीन लाख से अधिक लोग नेत्र प्रत्यारोपण के इंतजार में हैं, इसलिए आईपीएल के दौरान होर्डिंग्स और अभियानों के जरिए जागरूकता फैलाई जाएगी।
नीरज के. पवन ने कहा, “जो लोग दुनिया से चले गए हैं, उनके परिवार अंगदान के जरिए जरूरतमंदों को नया जीवन दे सकते हैं।” इस अनोखी पहल के माध्यम से आईपीएल को सिर्फ क्रिकेट तक सीमित न रखकर सामाजिक संदेश देने का जरिया भी बनाया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 13 May : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- Bihar Weather: बिहार के इन 7 जिलों के लोग हो जाएं सवाधान, गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी!
- 13 मई महाकाल भस्म आरती: रुद्राक्ष की माला, रजत मुकुट अर्पित कर बाबा महाकाल का ड्रायफ्रूट से श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन
- 13 May Horoscope : इस राशि के जातकों की बढ़ेगी सामाजिक प्रतिष्ठा, जानिए अपना राशिफल …
- Bihar Morning News: आज राजद कार्यालय में पार्टी प्रवक्ताओं का होगा प्रेस कांफ्रेंस, आज जदयू कार्यालय में होगा जन सुनवाई कार्यक्रम, आज कांग्रेस कार्यालय में एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार का होगा प्रेस कांफ्रेंस, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…