Ayush Mhatre: 17 साल की उम्र में आयुष म्हात्रे ने IPL में सनसनी मचा दी है. मुंबई में जन्मा यह खिलाड़ी चेन्नई के लिए जलवा दिखा रहा है. आइए जानते हैं इस युवा को लेकर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने क्या कहा?

Ayush Mhatre: इन दिनों आईपीएल 2025 की घूम है. इस सीजन कई युवा खिलाड़ियों ने जलवा दिखाया है. बीच सीजन चेन्नई सुपर किंग्स में एंट्री करने वाले आयुष म्हात्रे की चर्चा चारों तरफ है. उन्होंने धमाकेदार अंदाज में अपने आईपीएल करियर का आगाज किया है. आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद 17 साल के आयुष म्हात्रे को अपनी टीम में शामिल किया था. इस खिलाड़ी को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है.

रवि शास्त्री ने इस खिलाड़ी की तारीफ में कहा ‘आयुष म्हात्रे का भविष्य उज्ज्वल है. जब मैं उसे देखता हूं, तो वह जो शॉट खेलता है, अगर उसे सही तरीके से संभाला जाए और सही तरह के लोगों के साथ हो, तो वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो बहुत आगे तक जा सकता है.’

पहले ही मैच में किया कमाल

आयुष म्हात्रे को मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका मिला था. यह उनका डेब्यू मैच था, जिसमें उन्होंने 15 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 32 रनों की तेज पारी खेली थी.

SRH के खिलाफ भी दिखाया दम

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में आयुष ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई और 19 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 30 रन बनाए. उनकी इस पारी ने टीम की रन गति को तेज बनाए रखा और उन्होंने यह साबित कर दिया कि वे आने वाले समय में CSK के बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं.

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

आयुष म्हात्रे की उम्र 17 साल है. वो घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं. घरेलू क्रिकटे में उन्होंने काफी रन बनाए और सभी को प्रभावित किया था. विजय हजारे ट्रॉफी में 181 रन बनाने के साथ उन्होंने रणजी ट्रॉफी में शतक ठोका था. इसके साथ ही वो
एशिया कप 2024 में भारत की अंडर-19 टीम का अहम हिस्सा थे.

CSK ने कितना पैसा दिया?

आयुष ने घरेलू क्रिकेट में अपनी काबिलियत पहले ही साबित कर दी थी. आईपीएल में CSK के लिए खेलने वाले वे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने हैं. CSK ने आयुष म्हात्रे को ₹75 लाख में अनुबंधित किया है. वे चोटिल रुतुराज गायकवाड़ के स्थान पर टीम में शामिल हुए हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H