IPL 2025: आरसीबी ने इस बार के ऑक्शन में कुल 22 खिलाड़ियों को शामिल किया है. पिछले सीजन के कप्तान फाफ डुप्लेसी अब दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ चुके हैं, जिससे आरसीबी को नया कप्तान चुनने की जरूरत है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 का मंच तैयार है. मेगा ऑक्शन के जरिए सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड तैयार कर लिए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) इस बार तगड़ी टीम बनकर सामने आई है. हालांकि इस टीम की कप्तानी को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं है. फाफ डुप्लेसी के रिलीज होने के बाद टीम का नया कप्तान कौन बनेगा? यह तय किया जाना बाकी है. फैंस मानकर चल रहे हैं कि इस सीजन विराट कोहली ही कप्तानी करेंगे.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया है, लेकिन विराट के अलावा इस टीम के पास 4 और नाम हैं, जिन्हें कप्तान बनाकर आरसीबी सभी को चौंका सकती है. पहला नाम विराट का है, जबकि दूसरा नाम रजत पाटीदार का है, जिनमें यह टीम भविष्य देख रही है. आइए जानते हैं कप्तानी के लिए आरसीबी के कौन-कौन से प्लेयर रेस में हैं.

कप्तानी का फैसला कब होगा?

टीम मैनेजमेंट के पास अभी काफी समय है, क्योंकि आईपीएल 2025 की शुरुआत में समय है. आरसीबी के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि टीम का नया कप्तान उन्हें पहला खिताब दिलाने में सफल रहेगा.

  1. क्या विराट कोहली फिर से होंगे कप्तान?

आरसीबी के सबसे बड़े स्टार और पूर्व कप्तान विराट कोहली इस रेस में सबसे आगे हैं. उन्होंने 2021 में अपनी मर्जी से कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन इस बार टीम उनकी ओर रुख कर सकती है. विराट को टीम ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. अगर विराट कप्तानी का प्रस्ताव स्वीकार करते हैं, तो यह उनके फैंस के लिए बड़ी खबर होगी.

  1. रजत पाटीदार

आरसीबी ने रजत पाटीदार को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. रजत ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मध्यप्रदेश की कप्तानी की है और उनका प्रदर्शन आईपीएल में भी शानदार रहा है. उन्होंने 27 आईपीएल मैचों में 799 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. युवा और भरोसेमंद होने के कारण वे कप्तानी के लिए मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.

  1. फिल साल्ट

मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज फिल साल्ट को 11 करोड़ रुपये में खरीदा है. साल्ट के पास इंग्लैंड टीम के लिए कप्तानी का अनुभव है. उन्होंने दो अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टीम ने दोनों मैच जीते. ऐसे में वे आरसीबी के कप्तानी के लिए एक मजबूत विकल्प हो सकते हैं.

  1. लियाम लिविंगस्टन

लियाम लिविंगस्टन को आरसीबी ने 8.75 करोड़ रुपये में खरीदा है, वो कप्तानी के लिए चौथे विकल्प हैं. उनके पास तीन वनडे मैचों में कप्तानी का अनुभव है. हालांकि उनकी सफलता दर कम है, लेकिन ऑलराउंडर होने के कारण वे टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.

आरसीबी का स्क्वॉड (IPL 2025)

विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, कृणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वपनिल सिंह, टिम डेविड, नुवान तुषारा, जैकब बैथेल, मनोज भंडागे, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी नगिडी, अभिनंदन सिंह.

IPL 2025 की नीलामी में RCB ने इन खिलाड़ियों को खरीदा (IPL Auction 2025 RCB Players List)

1-जोश हेजलवुड – गेंदबाज – 12.5 करोड़ रुपए
2-फिल साल्ट – विकेटकीपर – 11.5 करोड़ रुपए
3-जितेश शर्मा – विकेटकीपर – 11 करोड़ रुपए
4-भुवनेश्वर कुमार – गेंदबाज – 10.75 करोड़ रुपए
5-लियाम लिविंगस्टोन – ऑलराउंडर – 8.75 करोड़ रुपए
6-रसिख दार – गेंदबाज – 6 करोड़ रुपए
7-क्रुणाल पंड्या – ऑलराउंडर – 5.75 करोड़ रुपए
8-टिम डेविड – ऑलराउंडर – 3 करोड़ रुपए
9-जैकब बेथेल – ऑलराउंडर – 2.6 करोड़ रुपए
10-सुयश शर्मा – गेंदबाज – 2.6 करोड़ रुपए
11-देवदत्त पडिक्कल – बल्लेबाज – 2 करोड़ रुपए
12-नुवान थुशारा – गेंदबाज – 1.6 करोड़ रुपए
13-रोमारियो शेफर्ड – ऑलराउंडर – 1.5 करोड़ रुपए
14-लुंगी एनगिडी – गेंदबाज – 1 करोड़ रुपए
15-स्वप्निल सिंह – ऑलराउंडर – 0.5 लाख रुपए
16-अभिनंदन सिंह – गेंदबाज – 0.3 लाख रुपए
17-मनोज भंडारे – ऑलराउंडर – 0.3 लाख रुपए
18-मोहित राठी – गेंदबाज – 0.3 लाख रुपए
19-स्वास्तिक चिकारा – बल्लेबाज – 0.3 लाख रुपए