IPL 2025, RCB vs GT: आईपीएल 2025 में आज गुजरात टाइटंस और आरसीबी के बीच भिड़ंत होना है. इस मैच में आरसीबी अपने 5 मैच विनर खिलाड़ियों ने एक बार फिर जलवा दिखाने की उम्मीद करेगी. आइए जानते हैं यह कौन से प्लेयर हैं.

IPL 2025, RCB vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आज 14वां मुकाबला खेला जाना है. इस मैच में Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans की टीमें आमने-सामने होंगी. इस सीजन ये पहली बार है जब आरसीबी अपने होम ग्राउंड पर मैच खेलने उतरेगी. अब तक खेले गए दोनों मैच उसने जीते हैं. आज कप्तान रजत पाटीदार जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में होंगे. यह मैच रोमांचक हो सकता है, क्योंकि सामने शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस रहेगी. आरसीबी ने इस सीजन बैटिंग और बॉलिंग दोनों में दम दिखाया है. टीम में मौजूद 5 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो गुजरात पर कहर बनकर टूट सकते हैं.

RCB के वो 5 शेर, जो Gt पर ‘कहर’ बनकर टूटेंगे?

  1. फिल साल्ट (Philip Salt)

पिछले सीजन केकेआर का हिस्सा रहा ये तूफानी ओपनर इस बार आरसीबी के लिए कमाल कर रहा है. साल्ट ने सीजन के पहले ही मैच में 31 गेंदों पर 56 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपने इरादे साफ कर दिए थे, उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए थे. दूसरे मैच में चेन्नई के खिलाफ भी साल्ट ने ताबड़तोड़ अंदाज में 16 गेंदों पर 32 रन किए थे. अब वो गुजरात के खिलाफ तबाही मचा सकते हैं.

  1. रजत पाटीदार (Rajat Patidar)

पहले मैच में 16 गेंदों पर 34, जबकि दूसरे मैच में 32 गेंदों पर 51 रन ठोकने वाले रजत पाटीदार आज फिर एक बढ़िया पारी खेलना चाहेंगे. वो मिडिल ऑर्डर में आकर तेजी से रन बटोरते हैं. रजत के पास छक्के लगाने की जबरदस्त क्षमता है. स्पिन के खिलाफ वो बढ़िया बैटिंग करते हैं. अगर रजत आज भी रंग में दिखे तो फिर गुजरात की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं.

  1. टिम डेविड (Tim David)

पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे, लेकिन इस बार आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका में हैं. ऑस्ट्रेलिया से आने वाले इस धुरंधर के पास छक्के लगाने की जबरदस्त क्षमता है. आखिरी के ओवरों में टिम डेविड अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं. चेन्नई के खिलाफ उन्होंने 20वें ओवर में छक्कों की हैट्रिक ठोकी थी. आरसीबी ने वो मैच 50 रनों से जीता था. डेविड बढ़िया फॉर्म में दिखे हैं ऐसे में वो गुजरात के खिलाफ आज बढ़िया बैटिंग कर सकते हैं.

  1. जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)

आईपीएल 2025 में RCB के स्टार तेज गेंदबाज हैं. पहले 2 मैचों में 8 ओवर डाले और कुल 5 विकेट निकाले. इकॉनमी 8.60 का रहा. यह गेंदबाज एक ही टप्पे पर गेंदबाजी करने के लिए फेमस है. पावरप्ले में हेजलवुड विकेट निकालते हैं. उके खिलाफ रन बनाना गुजरात के लिए बड़ी चुनौती हो सकती है. इस सीजन हेजलवुड बढ़िया फॉर्म में चल रहे हैं.

  1. यश दयाल (Yash Dayal)

आरसीबी ने इस खिलाड़ी को रिटेन किया था. पहले दो मैचों में उन्होंने डेथ ओवरों में बढ़िया बॉलिंग की है. केकेआर के खिलाफ यश ने 3 ओवरों में 25 रन देकर 1 विकेट निकाला था. फिर चेन्नई के खिलाफ 3 ओवरों में 18 रन देकर 2 विकेट निकाले थे. आज यश पर सबकी नजर रहने वाली है. बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज गिल के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट सकता है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

RCB- विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा

GT- शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कैगिसो रबाडा, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H