IPL 2025: यह देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएस 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को कौन-सी टीम अपने साथ जोड़ती है. माना जा रहा है कि उन पर 25-30 करोड़ की बोली लग सकती है.
IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी दस टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. दिल्ली कैपिटल्स ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. पिछले सीजन टीम की कप्तानी करने वाले पंत को रिलीज किया गया है. अब वो ऑक्शन में दिखेंगे. क्रिकेट गलियारों में चर्चा है कि आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत ही सबसे महंगे प्लेयर रहेंगे. इन चर्चाओं के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और पंजाब किंग्स के नए हेड कोच रिकी पोंटिंग का बयान सामने आया है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. पोंटिंग को लगता है कि आगामी नीलामी में पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं.
@sujeetsuman1991 नाम के एक फैंस ने पोंटिंग के हवाले से लिखा कि ‘ऋषभ पंत एक बेहतरीन विकेटकीपर हैं, लेफ्ट हैंडेड बल्लेबाज हैं और उनमें कप्तानी की काबिलियत भी है. इसलिए मुझे लगता है कि वे नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं.’
IPL 2025: क्यों हैरान हैं पोंटिंग?
रिकी पोंटिंग ने आईसीसी से बातचीत में कहा, “मैं कुछ गैर-भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन करने से थोड़ा हैरान हूं, क्योंकि श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत दोनों ही नीलामी में उपलब्ध हैं.
दिल्ली कैपिटल्स से 9 साल का सफर खत्म
ऋषभ पंत पिछले 9 सालों से दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए थे. उन्होंने आईपीएल में अपनी शुरुआत 2016 में की थी और तब से टीम के महत्वपूर्ण सदस्य रहे, लेकिन अब डीसी के साथ उनका सफर समाप्त हो गया है. अब चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, आरसीबी और पंजाब किंग्स उन्हें अपना साथ जोड़ना चाहेगी.
IPL 2025: ऋषभ पंत का आईपीएल करियर
पंत ने अब तक आईपीएल में कुल 111 मैच खेले हैं. 110 पारियों में 35.31 की औसत से 3284 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान एक शतक और 18 अर्धशतक भी जड़े हैं और उनकी स्ट्राइक रेट 148.93 रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक