KL Rahul, IPL 2025: केएल राहुल आईपीएल 2025 में RCB के कप्तान बन सकते हैं. फ्रेंचाइजी ने 40 साल के फाफ डु प्लेसिस का विकल्प तलाश कर रही है.
KL Rahul, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की सुगबुगाहट तेज हो गई है. बीसीसीआई इस महीने के आखिरी हफ्ते में सभी फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ मीटिंग करने जा रही है. इस बैठक में खिलाड़ियों की सैलरी, रिटेंशन पॉलिसी और राइट टू मैच कार्ड पर चर्चा होने की उम्मीद है. इस बीच खिलाड़ियों के इधर-उधर होने की खबरें भी सामने आई हैं. सबसे बड़ी खबर केएल राहुल से जुड़ी है. माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़कर नई टीम को ज्वाइन कर सकते हैं.
दरअसल, आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन होना है. इसमें कई बड़े प्लेयर भी आएंगे. केएल राहुल इनमें से एक हैं. जिन्हें लेकर कहा जा रहा है कि वो अपनी पुरानी टीम आरसीबी में वापसी कर सकते हैं. इतना ही नहीं उन्हें फ्रेंचाइजी कप्तान भी बना सकती है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आरसीबी अब फॉफ डु प्लेसिस की जगह नए कप्तान की तलाश में है और केएल राहुल पहली पसंद बताए जा रहे हैं.
केएल राहुल के लखनऊ सुपरजायंट्स छोड़ने की खबरें क्यों तेज हैं?
दरअसल, साल 2024 के आईपीएल में राहुल और एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका के बीच एक मैच के दौरान बहस हुई थी. जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था. जिसमें देखा गया था कि मैच के दौरान संजीव गोयनका ने कप्तान राहुल को खूब फटकार लगाई थी और राहुल शांत खड़े रहे थे. तभी से कहा जा रहा था कि राहुल अगले सीजन यह फ्रेंचाइजी से अलग हो सकते हैं.
2022 में LSG से जुड़े थे केएल राहुल
केएल राहुल को एलएसजी ने 2022 में अपने साथ जोड़ा था. यह एलएसजी की डेब्यू सीजन भी था. राहुल ने लगातार 2 सीजन अपनी कप्तानी में टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया, लेकिन आईपीएल 2024 में टीम लगी स्टेज से बाहर हो गई थी. इस खराब प्रदर्शन के चलते राहुल की कप्तानी पर सवाल भी उठे थे. बताया जा रहा है कि मालिक संजीव गोयनका के साथ राहुल के रिश्ते काफी खराब हो गए हैं. इसलिए वे अपना रास्ता अलग करना चाहते हैं.
केएल राहुल का आईपीएल करियर शानदार रहा है
केएल राहुल का आईपीएल करियर बेहद शानदार रहा है. इस प्लेयर ने अब तक 132 मैच खेले, जिनमें 45.47 की औसत से 4683 रन बनाए. राहुल ने आईपीएल में 4 शतक और 37 फिफ्टी जमाई हैं. खास बात ये है कि राहुल 2013 के बाद से अब तक आरसीबी, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल चुके हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक