IPL 2025 RCB: आईपीएल 2025 में विराट कोहली सबसे दमदार टीम नजर आ रही है. सीजन के 46 मैचों के बाद वो प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर है. अब ये टीम एक सुनहरा इतिहास रचने से सिर्फ एक कदम दूर है. आइए जानते हैं…

IPL 2025 RCB: आईपीएल 2025 में उस टीम ने कमाल कर दिखाया है, जो पिछले 17 साल से खिताब के लिए तरस रही है, लेकिन इस बार टीम का यह सूखा खत्म हो सकता है. ये टीम कोई और नहीं बल्कि आरसीबी है, जिसने आईपीएल 2025 में दमदार प्रदर्शन करके सभी को चौंका दिया है. रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम ने जीत के साथ सीजन का आगाज किया था और अब तक हुए 10 में से 7 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर कब्जा जमाया है. खास बात ये है कि ये टीम इस बार दूसरी टीमों को उनके घर में घुसकर हरा रही है.

आईपील 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम हर विभाग में विपक्षी टीमों से बेहतर साबित हुई है. टीम के पास विराट कोहली जैसे स्टार बल्लेबाज और भुवनेश्वर कुमार* जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं. फिलहाल RCB पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है और प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर चुकी है. इस टीम के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने को मौका है. आरसीबी वो कमाल करने की दहलीज पर खड़ी है, जो इस लीग के इतिहास में कभी नहीं हुआ है.

होम ग्राउंड से बाहर RCB का रिकॉर्ड बेहतरीन

मौजूदा सीजन में RCB ने अपने होम ग्राउंड से बाहर खेले गए 6 मैचों में सभी में जीत हासिल की है. यह आईपीएल के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि है. अब RCB को 9 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लखनऊ में एक और मुकाबला खेलना है. अगर RCB इस मैच को भी जीत लेती है तो वह लीग स्टेज में अपने होम ग्राउंड से बाहर सभी मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहले किसी भी टीम ने नहीं किया है.

क्या आरसीबी रच पाएगी इतिहास?

उदाहरण के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2012 में होम ग्राउंड से बाहर 10 मैच (प्लेऑफ समेत) खेले थे, लेकिन लीग स्टेज में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक मुकाबला हार गई थी. एक आंकड़े के अनुसार, अब तक आईपीएल के किसी भी सीजन में कोई भी टीम होम ग्राउंड से बाहर सभी लीग मैच नहीं जीत पाई है. RCB के पास इस सीजन में यह इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. अब देखना होगा कि क्या वो यह कमाल कर पाएगी या नहीं?

पॉइंट्स टेबल में RCB का कब्जा (IPL 2025 RCB)

अब तक RCB ने 10 में से 7 मैच जीते हैं और 3 में हार का सामना किया है. टीम के पास 14 अंक हैं और उसका नेट रन रेट +0.521 है. RCB की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि टीम प्लेऑफ में आराम से जगह बना लेगी. इस टीम के लाखों-करोड़ों फैंस को उम्मीद है कि RCB इस सीजन में अपने प्रदर्शन को बरकरार रखेगी और पहली बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम करेगी.