IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 में पहले तीन मैचों में फिसड्डी रही है. टीम ने अपने तीन में से 2 मैच गंवा दिए हैं. एक खिलाड़ी के बिना ये टीम पिछले 5 सालों में एक बार भी 180 प्लस रन चेज नहीं कर सकी.
IPL 2025: 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन उस रंग में नहीं दिखी, जिसके लिए वो जानी जाती है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में इस टीम ने 5 खिताब जीते थे, इस बार धोनी बतौर अनकैप्ड खेले रहे हैं. आखिरी 2 मैचों में वो काफी नीचे बल्लेबाजी करने उतरे जिस पर बवाल मचा हुआ है, क्योंकि यह दोनों मैच चेन्नई हार चुकी है. 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम को 6 रनों से हार मिली. आखिरी ओवर में जीत के लिए टीम को 20 रन चाहिए, लेकिन 20वें ओवर की पहली गेंद पर धोनी आउट हो गए और 14 ही बने और येलो आर्मी मैच हार गई. धोनी ने 11 गेंदों पर 16 रन किए.
वैसे तो इस लीग के इतिहास में चेन्नई के लिए धोनी ही बेस्ट फिनिशर माने जाते हैं. कई मौकों पर धोनी ने अनहोनी को होनी करते हुए अकेले के दम पर मैच जिताए हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक ऐसा खिलाड़ी था, जो धोनी से भी कहीं ज्यादा इस टीम के लिए लकी रहा. जब-जब टारगेट का पीछा करने की बात आई तो यह खिलाड़ी विरोधियों के सामने चट्टान बनकर खड़ा हुआ और चेन्नई को जीत दिलाई. हालांकि यह यह खिलाड़ी संन्यास ले चुका है और कॉमेंट्री में जलवा दिखा रहा है.
सुरेश रैना के जाते ही फिसड्डी हुई चेन्नई सुपर किंग्स
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना हैं, जो सालों तक इस टीम के लिए मैच विनर रहे हैं. जब से उन्होंने 2021 में संन्यास ले लिया था, तब से चेन्नई सुपर किंग्स चेज में बिखरती रही है. जब चेन्नई सुपर किंग्स में सुरेश रैना थे तभी इस टीम ने 9 बार 180 प्लस का टारगेट चेज किया था, लेकिन जब रैना अलग हुए तो चेन्नई की हालत चेज में खस्ता होती गई है. इतना ही नहीं रैना जिस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले हैं, उस सीजन में सीएसके की टीम प्लेऑफ में जरूर खेली है.
2020 के बाद एक बार भी 180 रन चेज नहीं कर सकी CSK
आपको जानकर हैरानी होगी कि चेन्नई की टीम साल 2020 के बाद से CSK एक बार भी 180+ रन का टारगेट चेज नहीं कर पाई है. वहीं जब सुरेश रैना टीम में थे, तब CSK ने 9 बार 180+ रन के टारगेट को चेज किया था. ये आंकड़ा बताता है कि जब से रैना इस टीम से गए हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स चेज करने में फिसड्डी साबित हुई है.
चेज करते हुए कब-कब फेल हुई CSK?
इस सिलसिले की शुरुआत आईपीएल 2020 से हुई थी. उस वक्त एमएस धोनी कप्तान थे. उस सीजन राजस्थान रॉयल्स ने 217 रन का टारगेट सेट किया था, जिसे सीएसके चेज नहीं कर पाई थी. फिर आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स ने दो 180 प्लस का टारगेट दिया और हराया. इसके बाद साल 2023 में चेन्नई ने खिताब जीता, लेकिन इस सीजन भी वो राजस्थान रॉयल्स के सामने 2023 रन का टारगेट चेज नहीं कर पाई थी. ये कहानी धोनी की कप्तानी की थी.
IPL 2025: 2024 से 2025 तक बार-बार फ्लॉप हुई CSK
साल 2024 में चेन्नई ने ऋतुराज को कप्तानी दी, लेकिन एक बार फिर चेन्नई की टीम राजस्थान के खिलाफ 183 रन चेज नहीं कर सकी. गुजरात टाइटंस ने 232 रन चेज करने दिया, तब भी सीएके बिखर गई. पिछले सीजन RCB ने 224 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे चेन्नई हासिल नहीं कर पाई. अब आईपीएल 2025 में चेन्नई की टीम पहले आरसीबी के खिलाफ 197 रन चेज नहीं कर सकी और अब राजस्थान रॉयल्स ने भी उसे 183 रन बनाने से रोक दिया.
कैसा रहा सुरेश रैना का IPL करियर?
सुरेश रैना ने आईपीएल आईपीएल करियर में 2008 से लेकर 2021 तक जलवा दिखाया. रैना ने CSK और गुजरात लायंस के लिए खेला और गुजरात की कप्तानी भी की. उन्होंने 205 मैचों में 32.52 की औसत और 136.76 के स्ट्राइक रेट से कुल 5528 रन बनाए. रैना ने 39 फिफ्टी और 1 शतक भी लगाया. उन्होंने 108 कैच लिए और 25 विकेट भी लिए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें