Mayank Yadav Joins LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के फैंस के लिए खुशखबरी है! तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव पूरी तरह फिट होकर टीम से जुड़ गए हैं और जल्द ही मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं। चोट के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे मयंक ने बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में अपना रिहैब पूरा कर लिया है और अब टीम होटल में रिपोर्ट कर चुके हैं।

LSG ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल वीडियो शेयर कर मयंक के लौटने की जानकारी दी और कैप्शन में लिखा, ‘मयंक यादव लौट आए हैं’। माना जा रहा है कि मयंक 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेले जाने वाले मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। मयंक की वापसी से लखनऊ को गेंदबाज़ी में जबरदस्त मजबूती मिलने की उम्मीद है।

IPL 2024 में मयंक ने ली थी तूफानी एंट्री

गौरतलब है कि मयंक यादव ने IPL में पिछले सीज़न ही धमाकेदार एंट्री की थी। तब उन्होंने लगातार 150 kmph की रफ्तार से गेंद फेंककर सभी का ध्यान खींचा था। पंजाब किंग्स के खिलाफ डेब्यू मैच में उन्होंने 3 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था। इसके बाद RCB के खिलाफ भी उन्होंने तीन विकेट चटकाए। इसी मैच में मयंक ने एक गेंद 156.7 kmph की स्पीड से फेंकी थी, जो सीज़न की सबसे तेज़ गेंद बनी। उनकी यह बॉलिंग स्पीड देख हर कोई हैरान था। मयंक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए लगातार दो मैचों में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड भी मिला था।

हालांकि, साइड स्ट्रेन की वजह से उनका सीज़न सिर्फ 4 मैचों तक ही सीमित रह गया था। बावजूद इसके, LSG ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया।

मयंक ने बांग्लादेश के खिलाफ किया था इंटरनेशनल डेब्यू

मयंक यादव ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ तीन T20 इंटरनेशनल मैच खेले थे, लेकिन चोट के कारण पूरा घरेलू सीज़न मिस किया। वह बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इलाज और ट्रेनिंग में जुटे रहे। तब LSG के कोच जस्टिन लैंगर ने बताया था कि मयंक अब दौड़ने और गेंदबाज़ी करने लगे हैं और लगभग 90-95% फिट हैं, जो भारतीय क्रिकेट और आईपीएल के लिए बड़ी खबर है।

LSG की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को मिलेगा बूस्ट

गौरतलब है कि अब तक लखनऊ की टीम ने आईपीएल 2025 में सात मुकाबले खेले हैं, जिसमें चार जीत और तीन हार के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है। पिछले मुकाबले में LSG को चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में मयंक यादव की वापसी टीम को नई ऊर्जा दे सकती है, खासकर जब अगला मुकाबला राजस्थान जैसी मज़बूत टीम से होना है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H