IPL 2025 T Natarajan: भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. इस सीजन जहां कई नए खिलाड़ियों ने सुर्खियां बटोरी हैं तो वहीं एक स्टार गेंदबाज बेंच पर ही बैठा है. इस खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने एक भी मौका नहीं दिया. खास बात ये है कि मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को 10 करोड़ से ज्यादा की कीमत में खरीदा गया था.

IPL 2025 T Natarajan: साल 2008 में शुरू हुई इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है, जहां खिलाड़ियों को भारी-भरकम रकम मिलती है. कुछ खिलाड़ी इस रकम को सही ठहराते हैं, जबकि कुछ को प्रदर्शन का मौका ही नहीं मिलता. ऐसा ही कुछ दिल्ली कैपिटल्स के टी नटराजन के साथ हो रहा है. इस स्टार बॉलर पर मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे, लेकिन 18वें सीजन में 40 मैच बीत जाने के बाद भी उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला है. वो बेंच गर्म कर रहे हैं.

शानदार प्रदर्शन के बाद भी मौका नहीं

टी नटराजन को सटीक यॉर्कर और दबाव में शांत रहने की कला के लिए जाना जाता है. इस बॉलर ने पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 19 विकेट झटके थे और टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल अदा किया था. उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली ने उन्हें बड़ी रकम देकर टीम में शामिल किया. हालांकि, आईपीएल 2025 के आधे सीजन तक भी नटराजन बेंच पर ही बैठे हैं.

क्यों नहीं मिल रहा मौका?

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मिचेल स्टार्क, मुकेश कुमार और मोहित शर्मा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा माना जा रहा है कि नटराजन 100% फिट नहीं हैं, जिसकी वजह से उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल रही. अब सवाल है कि क्या उन्हें आने वाले मैचों में मौका मिलेगा. मोहित शर्मा को ड्रॉप करके इस बॉलर को अगले कुछ मैचों में मौका मिल सकता है.

पिछले सीजन कैसा था नटराजन का प्रदर्शन?

पिछले सीजन में नटराजन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 14 मैच खेले थे और 19 विकेट लिए थे. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/19 का रहा था, जबकि उनकी इकॉनमी 9.05 रही. वो हैदराबाद के लिए प्रभाव छोड़ने में सफल रहे थे.

टी नटराजन का आईपीएल करियर कैसा रहा?

टी नटराजन ने अब तक आईपीएल में 61 मैच खेले हैं और 67 विकेट लिए हैं. उनका औसत 29.38 और इकॉनमी 8.83 रही है. आईपीएल 2017 से खेल रहे नटराजन को इस सीजन दिल्ली ने बड़ा दांव लगाकर टीम में जोड़ा, लेकिन अब तक उन्हें एक भी मौका नहीं मिला. इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 7 लीग मैच खेले हैं. उसे अगला मुकाबला 22 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ है. देखना होगा कि क्या नटराजन को इस मैच में अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलता है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H