IPL 2025 Unsold Players List: सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी चल रही है. इस मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात की, वहीं कई ऐसे खिलाड़ी भी रहे हैं, जिन्हें ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं उन दिग्गज क्रिकेटरों के बारे में जिनका कभी आईपीएल में सिक्का चलता था, लेकिन इस मेगा ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहे हैं.
बता दें कि आज मेगा ऑक्शन के पहले दिन सबसे बड़ा झटका पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर को लगा. 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. ऐसा ही कुछ इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और भारतीय युवा स्टार देवदत्त पडिक्कल और अनुभवी गेंदबाज पियूष चावला के साथ हुआ. इन्हें भी किसी ने नहीं खरीदा.
आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे ये दिग्गज
डेविड वॉर्नर – बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
देवदत्त पडिक्कल – बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
जॉनी बेयरस्टो – बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
पियूष चावला – बेस प्राइस – 50 लाख रुपये
श्रेयस गोपाल – बेस प्राइस – 30 लाख रुपये
ये खिलाड़ी भी रहे अनसोल्ड
वकार सलामखिल- बेस प्राइस- 75 लाख रुपये
अनमोलप्रीत सिंह- बेस प्राइस- 30 लाख रुपये
यश धुल – बेस प्राइस- 30 लाख रुपये
उत्कर्ष सिंह – बेस प्राइस- 30 लाख रुपये
उपेंद्र यादव – बेस प्राइस- 30 लाख रुपये
लुवनिथ सिसोदिया- बेस प्राइस- 30 लाख रुपये
मेगा ऑक्शन के पहले दिन 72 खिलाड़ियों पर लगी बोली
आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन के पहले दिन 12 सेट के 84 खिलाड़ी नीलामी में उतरे. वहीं, 72 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जबकि 12 खिलाड़ी नहीं बिके. 72 खिलाड़ियों को खरीदने में रविवार को 467.95 करोड़ रुपये खर्च हुए. नीलामी से पहले 10 टीमों को मिलाकर कुल 641.50 करोड़ रुपये थे. यानि अब फेंचाईजियों के पास 173.55 करोड़ रुपये बचे है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें