IPL 2025: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में बड़ा धमाका किया है. आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए सीजन की 5वीं फिफ्टी ठोकते ही उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा डाला.
IPL 2025: आईपीएल 2025 में इस सीजन आरसीबी के लिए सबकुछ सही हो रहा है. ये टीम 9 में से 6 मैच जीतकर जीत चुकी है और प्लेऑफ की रेस में तीसरे नंबर पर है. आरसीबी के बढ़िया प्रदर्शन में विराट कोहली का अहम योगदान रहा है. इस दिग्गज ने 24 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 42 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 70 रन कूटे और टी20 क्रिकेट में बड़ा कमाल कर दिया है.

विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर यह उनका 26वां अर्धशतक था. उन्होंने इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स (ट्रेंट ब्रिज, 25 अर्धशतक) का रिकॉर्ड तोड़ा. कोहली का यह रिकॉर्ड बताया है कि एक ही टीम के लिए सालों तक खेलना कितना खास होता है. यह रिकॉर्ड किसी भी बैटर के लिए तोड़ना बेहद मुश्किल होगा.
एक ही मैदान पर सबसे ज्यादा फिफ्टी जमाने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली- एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु – 26 अर्धशतक
एलेक्स हेल्स- ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम – 25 अर्धशतक
जेम्स विंस- द रोज बाउल, साउथेम्प्टन – 24 अर्धशतक
तमीम इकबाल- शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका – 23 अर्धशतक
जेसन रॉय- द ओवल, लंदन – 21 अर्धशतक
आईपीएल 2025 में कोहली का दमदार प्रदर्शन
आईपीएल 2025 के शुरुआती फेज में विराट कोहली का प्रदर्शन भले ही साधारण रहा हो, लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे शानदार फॉर्म हासिल कर ली है. अब वह लगातार रन बना रहे हैं कोहली इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं.
9 मैचों में कोहली ने कुल 392 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं.
आईपीएल में 8000+ रन का रिकॉर्ड
कोहली आईपीएल में 2008 से लगातार आरसीबी के लिए खेल रहे हैं. 261 मैचों में उन्होंने अब तक 8296 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 60 अर्धशतक शामिल हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. जब कोहली लय में होते हैं, तो उन्हें रोकना लगभग नामुमकिन हो जाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें