IPL 2025: जयपुर: राजस्थान में IPL 2025 की मेजबानी को लेकर चल रहे विवाद पर आखिरकार विराम लग गया है. राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों का आयोजन राजस्थान राज्य खेल परिषद (Sports Council) के जरिए ही किया जाएगा.

राज्य सरकार के खेल विभाग के सचिव नीरज के पवन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में BCCI को पहले ही पत्र लिखा गया था, जिसे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंजूरी दे दी है.
इससे पहले राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के पूर्व पदाधिकारियों ने भी कहा था कि खेल परिषद को आईपीएल की मेजबानी का अधिकार मिलने की संभावना अधिक है. वहीं, एडहॉक कमेटी के सदस्य धनंजय सिंह खींवसर ने भी इस फैसले की पुष्टि की.
राजस्थान में खेले जाएंगे 7 IPL मैच
धनंजय सिंह खींवसर ने कहा कि BCCI ने राजस्थान में आईपीएल मैचों की मेजबानी का जिम्मा खेल परिषद को सौंपा है, जो राज्य के लिए गर्व की बात है. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि सभी सात मैच राज्य में ही आयोजित किए जाएं. इसके लिए जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम और जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में मैच कराए जाने की वकालत की गई है, ताकि अधिकतम दर्शक आईपीएल का आनंद ले सकें.
राजस्थान रॉयल्स का पूरा शेड्यूल (Rajasthan Royals Schedule)
राजस्थान रॉयल्स के फैंस के लिए खास खबर यह है कि टीम के कई महत्वपूर्ण मुकाबले
23 मार्च – राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (हैदराबाद)
26 मार्च – राजस्थान रॉयल्स बनाम केकेआर (गुवाहाटी)
30 मार्च – राजस्थान रॉयल्स बनाम सीएसके (गुवाहाटी)
5 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स (मुल्लांपुर)
9 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस (अहमदाबाद)
13 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स बनाम आरसीबी (जयपुर)
16 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली)
19 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (जयपुर)
24 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स बनाम आरसीबी (बेंगलुरु)
28 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस (जयपुर)
1 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस (जयपुर)
4 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम केकेआर (कोलकाता)
12 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम सीएसके (चेन्नई)
16 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स (जयपुर)
पढ़ें ये खबरें
- Big Breaking News: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, माजदा और ट्रेलर में टक्कर से 17 लोगों की मौत, कई घायल
- CM Nitish Inspected : पटना मेट्रो और बिहार में चल रहे निर्माण कार्यों का सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश…
- CBSE Board Result 2025: CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ा अपडेट, जल्द जारी होगा परिणाम
- मोहब्बत में मिली मौत की सजाः मौसेरी बहन पर दिल हार बैठा युवक, प्रेमिका पर इस बात को लेकर बनाया दबाव, मना किया तो कुल्हाड़ी से काटी गर्दन
- ये कैसी स्वास्थ्य व्यवस्था? जिला अस्पताल में रखे शव को नोंचकर खा गए कुत्ते, परिजनों ने जमकर मचाया बवाल