IPL 2026 Auction: अबू धाबी में IPL 2026 की मिनी नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया है। हालांकि इस बार उनकी कीमत ₹7 करोड़ रही, जो पिछले साल IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा खरीदे जाने की कीमत से 16.75 करोड़ रुपये कम है। इस भारी गिरावट ने फैंस को हैरान कर दिया है।

बता दें कि RCB ने वेंकटेश अय्यर को खरीदने का फैसला टीम की दो बड़ी समस्याओं का समाधान मानते हुए किया। पहली समस्या कप्तान रजत पाटीदार की उपलब्धता थी, जो इंजरी की वजह से सीजन की शुरुआत में कुछ मैच मिस कर सकते हैं। ऐसे में अय्यर टॉप-ऑर्डर में टीम के लिए एक मजबूत विकल्प साबित होंगे। दूसरी समस्या थी देवदत्त पाडिक्कल के विकल्प की जरूरत। अय्यर टीम को पाडिक्कल की कमी को भरने में सक्षम हैं।

वेंकटेश को लेकर RCB और KKR में हुई टक्कर

वेंकटेश अय्यर की नीलामी में शुरुआत हुई ₹2 करोड़ की बेस प्राइस से। पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने बोली लगाई, उसके बाद गुजरात टाइटंस ने भी रेस में एंट्री की। जल्दी ही RCB ने ₹3.4 करोड़ की बोली लगाकर बढ़त हासिल की। लेकिन उनकी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने जोरदार वापसी की और बोली को ₹6 करोड़ के पार ले गए। अंततः RCB ने ₹7 करोड़ की अंतिम बोली लगाकर अय्यर को अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया।

क्यों हुई इतनी भारी गिरावट?

गौरतलब है कि अय्यर पिछली बार IPL 2025 में 23.75 करोड़ की रिकॉर्ड कीमत पर खरीदे गए थे, इस बार उनकी बोली में भारी गिरावट का मुख्य कारण टीमों की रणनीति और बजट बताया जा रहा है। इस मिनी ऑक्शन में कई बड़े नाम नहीं थे और टीमों ने अपने पर्स का संतुलन बनाने पर जोर दिया।

हाल ही में अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार फॉर्म दिखाई थी, जिसमें उन्होंने 43 गेंदों पर 70 रन बनाए। यह प्रदर्शन दर्शाता है कि RCB ने वैल्यू-फॉर-मनी डील की है और फैंस की उम्मीदें अब उनके प्रदर्शन पर टिकी हैं।

अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि अय्यर RCB के लिए कप्तान पाटीदार की गैरमौजूदगी में कैसी भूमिका निभाते हैं और क्या वे अपनी ऑलराउंड क्षमता से टीम को जीत दिलाने में सफल होंगे। IPL 2026 की यह शुरुआत ही खिलाड़ियों और टीमों के लिए कई रोमांचक और रणनीतिक फैसलों का संकेत दे रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H